The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • malaysian woman loses four cro...

67 साल की महिला से 'लव स्कैम', कभी मिला नहीं और बातों में फंसाकर चार करोड़ रुपये ऐंठ लिए

मलेशिया की एक बुजुर्ग महिला ‘लव स्कैम’ का शिकार हो गई. वो अपने कथित पार्टनर से सालों तक बात करती रही. इस दौरान आरोपी युवक जरूरत के नाम पर महिला से बार-बार पैसा मांगता रहा. महिला ने इतने रुपये भेजे जिनकी कुल कीमत चार करोड़ से भी ज्यादा है.

Advertisement
malaysian woman love scam
मलेशिया की 67 साल की महिला लव स्कैम का शिकार हो गई. (तस्वीर- इंडिया टुडे)
pic
रितिका
19 दिसंबर 2024 (Published: 07:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्यार किसी से भी हो सकता है, लेकिन भरोसा ऐसा चीज नहीं जो किसी पर भी कर लिया जाए. सयाने लोग तो कहते हैं कि उस शख्स पर भी अंधा भरोसा नहीं करना चाहिए, जिससे प्यार हो जाए. एक बुजुर्ग महिला को किसी से प्यार हुआ और उसने ना सिर्फ महिला को धोखा दिया बल्कि करोड़ों रुपये ऐंठ लिए.

मामला मलेशिया का है. यहां 67 साल की एक महिला ‘लव स्कैम’ (Love Scam) का शिकार हो गई. वो अपने कथित पार्टनर से सालों तक बात करती रही. इस दौरान आरोपी युवक जरूरत के नाम पर महिला से बार-बार पैसा मांगता रहा. दोनों की बातचीत करीब सात साल तक चली. लेकिन कभी आमने-सामने मिलना नहीं हुआ. बस आरोपी की मांग पर महिला की तरफ से पैसे भेजे जाते रहे. उसने इतने रुपये भेजे जिनकी कुल कीमत चार करोड़ से भी ज्यादा है.

महिला के साथ हुआ ‘लव स्कैम’

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला मलेशिया के कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) की रहने वाली है. मलेशिया सरकार के एक क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के निदेशक मोहम्मद यूसुफ ने महिला के साथ हुई घटना के बारे में बताया है. उन्होंने बताया, 

"इस स्कैम की शुरुआत 2017 से हुई थी. स्कैमर फेसबुक पर महिला से मिला था. उसने खुद को अमेरिकी बिजनेसमैन बताया जो सिंगापुर में मेडिकल इक्विपमेंट खरीदता है."

अधिकारी ने आगे कहा, “एक महीने तक बात करने के बाद दोनों करीब आ गए. इसके बाद घोटालेबाज ने महिला से कहा कि वह मलेशिया जाना चाहता था, लेकिन ट्रांसपोर्टेशन फीस के कारण वह ऐसा नहीं कर पाया. वह आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहा है. इसके बाद महिला ने उसको RM5,000 (करीब 95 हजार रुपये) ट्रांसफर कर दिए.”

रिपोर्ट के मुताबिक, सालों तक स्कैमर इसी तरह की बातें बना कर महिला से पैसे मांगता रहा. कई बार उसने पर्सनल इशू बताए तो कभी बिजनेस से जुड़ी परेशानियों के नाम पर पैसे मांगे. 67 वर्षीय महिला उसकी बातों पर भरोसा करती रही और पैसे भेजते रही. बताया गया कि इन पैसों को आरोपी ने 50 अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर कराया. सात सालों में उसने महिला से मिले पैसों के 300 से भी ज्यादा ट्रांजैक्शन किए. वो महिला से 22 लाख 10 हजार मलेशियन रिंगिट से भी ज्यादा की रकम ऐंठने में कामयाब रहा. भारतीय रुपये में चार करोड़ से भी ज्यादा बनती है. 

एक बार भी महिला से नहीं मिला शख्स 

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला ने अपने परिवार और दोस्तों से उधार लेकर भी आरोपी को भेजे थे. वो महिला से पैसे लेता रहा, लेकिन एक बार भी मुलाकात के लिए नहीं आया. हैरानी की बात ये पीड़िता ने वीडियो कॉल तक पर आरोपी को नहीं देखा था. इतने सालों में दोनों ने सिर्फ वॉइस कॉल पर ही बात की थी. महिला का आरोप है कि जब भी वो उससे मिलने या फिर वीडियो कॉल करने के लिए कहती तो स्कैमर कोई न कोई बहाना बना दिया करता था.

इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब हाल में महिला ने अपनी एक फ्रेंड को आरोपी के बारे में बताया. महिला की दोस्त ने उसे बताया कि वह ‘लव स्कैम’ का शिकार हो गई है.

वीडियो: Gujarat: 6 हजार करोड़ का स्कैम, करोड़ों का इन्वेस्टमेंट, Gujarat की Ponzi Scheme की ग्राउंड रिपोर्ट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement