The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Malaika Arora Father Anil Aror...

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के आत्महत्या की खबर, मर्चेंट नेवी में काम कर चुके थे

Malaika Arora Father Death: मलाइका अरोड़ा के पिता Anil Mehta मर्चेंट नेवी में काम कर चुके थे. पिछले साल अनिल की तबियत खराब हो गई थी. इसके कारण उन्हें मुबंई के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.

Advertisement
Anil Arora
अनिल अरोड़ा. (फाइल फोटो)
pic
देव कोटक
font-size
Small
Medium
Large
11 सितंबर 2024 (Updated: 12 सितंबर 2024, 09:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका मेहता (Malaika Arora) के सौतेले पिता अनिल मेहता (Anil Arora) की आत्महत्या की ख़बर है. एक्ट्रेस के घर पर मुंबई पुलिस पहुंच गई है. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी उनके घर पहुंच गए हैं. इंडिया टुडे से जुड़े देव कोटक ने इस मामले को रिपोर्ट किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट है कि अनिल ने बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या की है. मलाइका और उनकी बहन अमृता यहां आते जाते रहती थीं. मलाइका पाली हिल एक अपार्टमेंट में रहती हैं.

घटना 11 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे की है. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शुरुआती जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. मलाइका पुणे में थीं जब उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली. इसके बाद वो मुंबई पहुंचीं.

वहीं मलाइका के करीबी सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि ये एक दुर्घटना थी. उन्होंने बताया कि पुलिस पंचनामा मिलने के बाद वो और अधिक जानकारी साझा करेंगे.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारे, आत्महत्या के बाद शव पहुंचा पाकिस्तान, पिता ने प्रधानमंत्री मोदी से की ये मांग

Arbaaz Khan
मलाइका के घर पहुंचे अरबाज. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
Anil Arora कौन थे?

पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनिल भारतीय मर्चेंट नेवी में नौकरी कर चुके थे. उनका परिवार पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला था. उन्होंने मलयाली क्रिश्चियन परिवार में पैदा हुईं ‘जॉयस पोलीकार्प’ से शादी की थी. मलाइका जब 11 साल की थीं तब अनिल और जॉयस का तलाक हो गया था. इसके बाद मलाइका अपनी मां और बहन अमृता के साथ चेंबूर चली गई थीं. 

2023 में अस्पताल में भर्ती हुए थे अनिल

पिछले साल जुलाई में अनिल की तबियत खराब हो गई थी. इसके कारण उन्हें मुंबई एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. तब अस्पताल में मलाइका और जॉयस को स्पॉट किया गया था. हालांकि, उस समय भी उनके इलाज से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई थी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: रेल की पटरियों पर सिलेंडर और पेट्रोल बम रखने वाले कौन?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement