The Lallantop
Advertisement

हाउसमेड ने आम गिफ्ट किए, मालिक ने फोटो डाल वजह बताई तो पूरा ट्विटर 'मीठा-मीठा' हो गया

लोग बोले- 'ये दुनिया के सबसे मीठे आम हैं.'

Advertisement
house help gifted 2 magoes
हाउस हेल्प के बेटे ने 10वीं की परीक्षा पास की है और गिफ्ट में हाउस हेल्प ने दो आम दिए हैं. (फ़ोटो: लेफ्ट/ वायरल स्क्रीनशॉट, राइट/सांकेतिक फ़ोटो)
8 जून 2023 (Updated: 8 जून 2023, 21:57 IST)
Updated: 8 जून 2023 21:57 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जब भी हमारा कोई करीबी हमसे पूछता है तुझे क्या गिफ्ट चाहिए, तो मन मारकर हम झट से जबाव देते हैं- जो तू दिल से दे यार! गिफ्ट की कोई कीमत थोड़ी होती है. यूं ही मुंह से निकल जाने वाली ये बात कुछ लोगों के लिए वाकई बहुत मायने रखती है. 

हाल ही में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आया है. जो बच्चे पास हो गए हैं उनके माता-पिता अलग-अलग तरीके के इस बात को सेलिब्रेट कर रहे हैं. ट्विटर पर एक बंदे ने आम का फ़ोटो शेयर कर बताया कि उसके घर में काम करने वाली हाउसमेड ने अपने बेटे के 10वीं पास करने की खुशी में उन्हें ये आम बतौर गिफ्ट दिए हैं.

ट्विटर पर ये फ़ोटो शेयर की है उत्कर्ष गुप्ता नाम के यूजर ने. ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

‘हाउस हेल्प ने आज हमें 2 आम दिए हैं, क्योंकि उनके बच्चे ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर ली है. बहुत अच्छा लगता है जब लोग हमें अपने खुशनुमा पलों में शामिल करते हैं.’

इस फ़ोटो के साथ हाउस हेल्प के मुंह मिठा कराने के तरीके की भी खूब तारीफ़ की जा रही है. क्योंकि किसी भी अच्छे काम के शुरु होने या काम खत्म होने के बाद मिठाई खिलाने का चलन तो हमारे यहां सदियों से चला आ रहा है. तारीफ़ करते हुए कल्पना जग्गी नाम की यूजर ने लिखा,

‘यह कितना प्यारा और विचार करके दिया हुआ तोहफ़ा है.’

विदुषी कौशिक नाम की यूजर ने लिखा, 

‘गिफ्ट देने का सबसे सिंपल लेकिन सबसे कीमती तरीका.’

अक्षय भंडारी नाम के यूजर ने लिखा,

‘सबसे साफ मन की भावनाओं के साथ दिया हुआ छोटा सा तोहफ़ा भी अच्छा होता है. आम खाकर आप लोग मज़े लीजिए.’

ट्विटर यूजर Rich ने अपने नाना की कहानी बताते हुए कहा, 

‘मेरे नानू एक डॉक्टर थे, गांव में प्रैक्टिस करते थे और गांव वालों से एक पैसा भी नहीं लेते थे. लेकिन अगर गांव वाले उनके इलाज से ठीक हो जाते थे, तो ऐसे ही खुश होकर नानू को कुछ दे जाते थे.’

मोना नाम की यूजर ने बच्चे के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा, 

‘इन आमों की तरह हाउस हेल्प के बच्चे को मीठी सफलता के साथ उज्ज्वल भविष्य मिले. इन लोगों के पास प्यार करने वाला दिल है जो इस गिफ्ट के जरिए दिख रहा है.’

विपीन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, 

‘ये दुनिया के सबसे मीठे आम हैं.’


जाते-जाते एक जरूरी बात. जो बच्चे पास नहीं हो पाए हैं. जिनको लग रहा है कि दुनिया का अंत यही है तो ऐसा नहीं है. अपनेआप को दूसरा मौका दीजिए. और सभी मां-बाप को अपने बच्चों की तुलना किसी और के बच्चों से न करके उनको सपोर्ट करना चाहिए. जैसे मुंबई के इस दंपती ने अपने बेटे को 10वीं में कम नंबर लाने के बाद किया है.   

वीडियो: CBSE 12th रिजल्ट आए तो दर्शक ने पूछ लिए सौरभ द्विवेदी के नंबर, ये जवाब आया

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement