The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mahatma gandhi and netaji had difficult relation, says Subhash Chandra Bose’s daughter Anita

सुभाष चंद्र बोस की बेटी ने महात्मा गांधी को लेकर कंगना रनौत के दावों का तगड़ा जवाब दे दिया

अनीता बोस सुभाष चंद्र बोस की बेटी हैं

Advertisement
Img The Lallantop
अनीता बोस और ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (फोटो : इंडिया टुडे )
pic
अभय शर्मा
17 नवंबर 2021 (Updated: 17 नवंबर 2021, 10:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी हैं अनीता बोस. उन्होंने अपने पिता और महात्मा गांधी के संबंधों पर अपने विचार रखे हैं. अनीता ने बुधवार को इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि नेताजी और महात्मा गांधी के बीच एक जटिल रिश्ता था. उनके मुताबिक ऐसा इसलिए था क्योंकि गांधी जी को लगता था कि वह नेताजी को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं.

कंगना की टिप्पणी का अनीता बोस ने दिया जवाब

बीते हफ्ते ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा था कि महात्मा गांधी ने सुभाष चंद्र बोस का समर्थन नहीं किया था, वे नेताजी को अंग्रेजों को सौंपने के लिए तैयार थे. इंडिया टुडे ने कंगना के इस बयान को लेकर ही अनीता बोस से बात की. इस बातचीत में जर्मनी में रह रहीं अनीता ने कहा,
"मैं ऐसी घटनाओं के बारे में नहीं जानती हूं. अब ये चर्चा करना सही नहीं है. मुझे लगता है कि सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और आजादी के लिए लड़ने वाले लाखों गुमनाम लोगों ने आजादी दिलाने में योगदान दिया था. महात्मा गांधी और मेरे पिता के बीच एक जटिल रिश्ता था. गांधी जी को लगता था कि वे मेरे पिता को कंट्रोल नहीं कर पा रहे."

'नेताजी गांधी जी के बड़े प्रशंसक भी थे'

अनीता बोस ने इंडिया टुडे से बातचीत में यह भी बताया कि उनके पिता गांधी जी का बहुत सम्मान करते थे और उनके बड़े प्रशंसक थे. उन्होंने कहा,
"मैं यह भी महसूस करती हूं कि मेरे पिता गांधी जी के बहुत बड़े प्रशंसक थे. वे हमेशा यह जानने को उत्सुक रहते थे कि उनके काम पर महात्मा गांधी की क्या प्रतिक्रिया आई है. वे जानना चाहते थे कि जर्मनी में दिए उनके भाषणों और उनके आंदोलन को लेकर गांधी जी ने क्या कहा है...इसलिए ये कहना कि दोनों एक-दूसरे के दुश्मन थे, बिल्कुल एकतरफा विचार है.''
Gaandhi Subhash 1
महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस, कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान (फोटो : आजतक)

'मकसद एक था, लेकिन विचार अलग थे'

अनीता बोस ने गांधी जी और नेताजी के संबंधों को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए यह भी कहा कि इन दोनों नेताओं का मकसद एक था, लेकिन इनके विचार एक जैसे नहीं थे. उन्होंने कहा, "वे दोनों आजादी पाने के मकसद के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन दूसरी तरफ इसे हासिल करने के तरीके को लेकर, दोनों एक-दूसरे के विचारों से सहमत नहीं थे."

'केवल अहिंसा से आजादी नहीं मिली'

सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनीता बोस के अनुसार स्वतंत्रता केवल अहिंसा के चलते ही नहीं मिली, इसे पाने में नेताजी और गांधी जी दोनों की ही भूमिका महत्वपूर्ण थी, और इसे बिल्कुल भी नकारा नहीं जा सकता. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा,
"वे दोनों ही महान नायक थे जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी. इनमें से कोई एक यह लड़ाई नहीं लड़ सकता था...हालांकि कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने लंबे समय तक यह दावा किया कि केवल एक अहिंसक नीति से भारत ने आजादी पाई. लेकिन ऐसा नहीं है, हम सभी जानते हैं कि नेताजी और आईएनए की कार्रवाइयों ने भी भारत की आजादी में योगदान दिया था. हालांकि, ये कहना भी नासमझी होगी कि सिर्फ नेताजी और उनकी आजाद हिंद फौज ने हमें आजादी दिलाई."

Advertisement