The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • paragliding man gives lighter to tourists in goa viral video

पहाड़ पर करने गए थे कैंपिंग, लाइटर ले जाना भूल गए; फिर 'ऊपर वाले' ने सुन ली

Viral Video: लोग व्यक्ति के पैराग्लाइडिंग स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि उसे पता था कि कहां पर पैराशूट को किस तरह से ऑपरेट करना है. जिससे वो एकदम सही जगह पर लाइटर दे पाया.

Advertisement
paragliding man gives lighter to tourists in goa viral video
हवा में पैराशूट से लाइटर थमाता शख्स (PHOTO-Social Media Screengrab)
pic
मानस राज
13 जनवरी 2025 (Updated: 13 जनवरी 2025, 12:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ठंड का मौसम चल रहा है. लोग छुट्टियां मनाने अपने-अपने फेवरेट डेस्टिनेशंस पर जा रहे हैं. पर क्या हो अगर आप पूरी प्लानिंग से, सारा सामान लेकर दोस्तों के साथ गोवा घूमने जाएं. कैंपिंग की पूरी प्लानिंग हो गई हो और आप अपने कैंपिंग स्पॉट पर पहुंच जाएं. वहां पहुंचने के बाद ध्यान आए कि न लाइटर लाए हैं, न माचिस. कैंप फायर से लेकर खाना बनाने का जुगाड़ कैसे होगा? क्योंकि आप पाषाण युग के तो हैं नहीं जो पत्थर रगड़ कर आग पैदा कर दें. आपको माचिस या लाइटर ही चाहिए. 

अब बीच पहाड़ी पर कहां मिले माचिस या लाइटर? इसलिए आपने भगवान से प्रार्थना की ‘हे भगवान कोई फरिश्ता भेज दो.’ अब किस्से कहानियों में तो फरिश्ते मिल भी जाते हैं. पर रियल लाइफ में थोड़ा मुश्किल है. तभी आपको ऊपर हवा में दिखा एक फरिश्ता. आपने आवाज लगाई कि ‘भइया लाइटर है क्या?’. आपका फरिश्ता नीचे आया, लाइटर थमाया. पर इस शर्त पे कि वापस भी करना पड़ेगा.

कहानी सुनने के बाद अब आते हैं सच्ची वाली कहानी पर. गोवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कुछ पर्यटक इसी तरह समुद्र के पास एक पहाड़ी पर लाइटर तलाश रहे हैं. तभी अपने ऊपर उन्हें पैराग्लाइडिंग करता हुए एक शख्स दिखाई देता है. वो आवाज लगा कर पूछते हैं कि लाइटर है क्या? पैराग्लाइडर थोड़ा नीचे आता है, लाइटर देता है और कहता है कि वापस कर देना. इतना कहकर वो फिर से उड़ चलता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 20 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिले हैं.

इस वीडियो पर लोग मजेदार रिएक्शंस भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘स्विगी इंस्टामार्ट और ब्लिंकिट को तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल गया.’

paragliding viral
वायरल कॉमेंट

वहीं एक दूसरे यजर ने लिखा कि ‘ब्लिंकिट, प्लीज इस व्यक्ति को हायर कर लो.’

एक यूजर को तो अपने पब्जी गेम के दिन याद आ गए. उसने कहा, ‘एयरड्रॉप में सप्लाई आ गई.’

viral comment
वायरल कॉमेंट

मजेदार कॉमेंट्स के साथ लोग व्यक्ति के पैराग्लाइडिंग स्किल्स की भी तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि उसे पता था कि कहां पर पैराशूट को किस तरह से ऑपरेट करना है जिससे वो एकदम सही जगह पर लाइटर दे पाया. लोग अभी इस वीडियो पर रिएक्शंस दे ही रहे थे तभी इस वीडियो के आगे का भी एक वीडियो सामने आया जिसमें वो व्यक्ति पैराग्लाइडिंग करते हुए वापस आता है, अपना लाइटर लेता है, फिर उड़ चलता है किसी और जरूरतमंद को लाइटर थमाने.

लाइटर वापस लेने आए पैराग्लाइडर के वीडियो पर भी लोगों ने अजब-गजब रिएक्शंस दिए हैं. एक यूजर ने लिखा 'भइया सीरियसली गोइंग विथ द फ्लो.'

एक दूसरे यूजर ने लिखा 'बहती हवा सा था वो.'

viral comment
वायरल कॉमेंट

एक यूजर ने लिखा कि ‘लोग कहेंगे कि वीडियो एडिटेड है. भलाई पर किसी का भरोसा नहीं रहा.’

इस वीडियो को देख कर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि आज के जमाने में कोई अपनी गाड़ी रोक कर किसी की मदद नहीं करता. वो बंदा अपना पैराशूट रोक कर मदद करने आ गया. पर आपके लिए एक सलाह है. आप जब भी गोवा में कैंपिंग करने जाएं, तब अपनी जरूरत का सारा सामान लेकर जाएं. क्योंकि हर बार मदद के लिए आसमान से फरिश्ता नहीं आएगा.

वीडियो: पुलिस बस की टक्कर से प्रेग्नेंट महिला की मौत

Advertisement

Advertisement

()