The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Maharashtra: rahul Gandhi Vinayak Damodar Savarkar statement, eknath shinde group protest in pune video viral

शिंदे गुट के लोग कर रहे थे प्रोटेस्ट, राहुल के पोस्टर पर मारनी थी चप्पल, उठा दी सावरकर पर

एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ता सावरकर पर आए राहुल गांधी के बयान का विरोध कर रहे थे

Advertisement
eknath shinde group protest rahul gandhi savarkar
महिला कार्यकर्ता सावरकर को चप्पल मारने लगी | फोटो: मुंबई तक
pic
अभय शर्मा
17 नवंबर 2022 (Updated: 17 नवंबर 2022, 09:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) को लेकर एक बयान दिया. बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है. BJP और सूबे की सरकार में उसका सहयोगी एकनाथ शिंदे गुट इस बयान का खूब विरोध कर रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगे आकर राहुल गांधी की आलोचना की है.

एकनाथ शिंदे गुट से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के बयान का सड़क पर उतर कर भी विरोध किया है. महाराष्ट्र के पुणे से एक वीडियो सामने आया है जिसमें शिंदे गुट के कुछ कार्यकर्ता एक बैनर लेकर राहुल गांधी के बयान का विरोध करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. बैनर पर दो फोटो हैं, एक राहुल गांधी का दूसरा वीडी सावरकर का. इस वीडियो में गौर करने वाली बात ये है कि कार्यकर्ता राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं, और नारे लगा रहे हैं 'राजीव गांधी मुर्दाबाद' के.

इसी दौरान एक और भी हैरान करने वाली घटना होती है. प्रदर्शन में एक महिला कार्यकर्ता से कुछ कार्यकर्ता चप्पल निकालकर राहुल गांधी की फोटो पर मारने को कहते हैं. इसके बाद महिला कार्यकर्ता बैनर के आगे आकर पैर से अपनी चप्पल उतारती है और उसे राहुल गांधी की जगह वीडी सावरकर के फोटो पर मारने के लिए उठा देती है. चप्पल सावरकर के फोटो पर लगने ही वाली थी कि कुछ कार्यकर्ता उसे देख लेते हैं और उसका हाथ रोक देते हैं. जिससे चप्पल सावरकर के फोटो पर लगते-लगते रह जाती है.

राहुल गांधी ने सावरकर के लिए क्या कहा?

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र में है. इसी दौरान मंगलवार, 15 नवंबर को राहुल गांधी ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर विनायक दामोदर सावरकर पर हमला बोला. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक महाराष्ट्र के वाशिम में राहुल ने कहा,

‘बिरसा मुंडा 24 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. अंग्रेजों ने उन्हें जमीन देने की पेशकश की, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने झुकने से इनकार कर दिया और मौत को चुना. कांग्रेस पार्टी उन्हें अपना आदर्श मानती है. बीजेपी और आरएसएस के लिए अंग्रेजों को दया याचिका लिखने वाले और पेंशन लेने वाले सावरकर जी आदर्श हैं. हममें और बीजेपी में यही फर्क है.’

गुरुवार, 17 नवंबर को राहुल गांधी ने सावरकर द्वारा अंग्रेजों को लिखी गई एक चिट्ठी भी मीडिया के सामने पढ़कर सुनाई. उन्होंने कहा कि सावरकर ने डर की वजह से अंग्रेजों से माफी मांगी थी. राहुल गांधी ने सावरकर की चिट्ठी दिखाते हुए उसकी आखिरी लाइन भी पढ़ी. राहुल ने कहा सावरकर ने लिखा था,

"सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं."

देवेंद्र फडणवीस क्या बोले?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सावरकर पर टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की. पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा,

‘अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह राहुल गांधी वीडी सावरकर के बारे में रोज झूठ बोल रहे हैं. महाराष्ट्र के लोग उचित समय आने पर उन्हें सही जवाब देंगे.’

CM शिंदे ने उद्धव पर तंज कस दिया!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के लोग सावरकर के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा, ‘एक स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया गया जबकि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर नरम रुख अपनाया हुआ है.’

इसके बाद पिछली सरकार में कांग्रेस की सहयोगी रही शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे का बयान आया. उन्होंने कहा कि वो और उनकी पार्टी वीडी सावरकर का बहुत सम्मान करती है और वो स्वतंत्रता सेनानी सावरकर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं.

वीडियो: भारत जोड़ो यात्रा में चला नेपाली राष्ट्रगान, राहुल गांधी को ट्रोल करने लगे लोग

Advertisement