भंग होगी महाराष्ट्र विधानसभा? संजय राउत ने दिए संकेत
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकती है

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना (Shiv Sena) ने विधानसभा भंग होने का संकेत दिया है. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्विटर पर बताया कि महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात विधानसभा भंग होने की दिशा में बढ़ रहे हैं.
संजय राउत ने ये घोषणा तब की है जब शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत से उद्धव सरकार के गिरने की आशंका जताई जा रही है. शिंदे ने दावा किया कि गुवाहाटी में 40 विधायक मौजूद हैं.
अगर विधानसभा भंग होती है तो राज्य में दोबारा चुनाव करवाए जाएंगे. मुख्यमंत्री के अनुरोध पर राज्यपाल विधानसभा को भंग कर सकते हैं. अगर राज्यपाल अनुरोध को स्वीकार नहीं करते हैं तो सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा जा सकता है.
BJP का संजय राउत को जवाबउधर, महाराष्ट्र बीजेपी की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने संजय राउत के ट्वीट पर कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव होने की स्थिति में अपने फैसले लेंगे. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा,
एकनाथ शिंदे पर अब क्या बोले संजय राउत"वो (संजय राउत) सर्वज्ञानी हैं, इस सरकार को यहां तक लाने में उनका सबसे बड़ा योगदान है. जिस प्रकार से अभी माहौल बना हुआ है, उससे आने वाले कुछ घंटों में तस्वीरें साफ हो जाएंगी. जैसी स्थिति आएगी, हमारे नेता वैसे फैसले लेंगे."
इससे पहले संजय राउत ने बुधवार, 22 जून की सुबह कहा था कि अभी तक सब ठीक होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे से पार्टी की बातचीत चल रही है. राउत ने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? महाराष्ट्र की सत्ता जाएगी. लेकिन पार्टी की गरिमा बरकरार रहेगी.
उन्होंने एकनाथ शिंदे को लेकर आजतक से कहा कहा,
"सुबह भी मैंने उनसे (एकनाथ शिंदे से) बात की है. कोई परेशानी नहीं है. एकनाथ शिंदे हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं. कई सालों से हम एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उनके लिए पार्टी छोड़ना आसान नहीं है और हमारे लिए भी उनको छोड़ना आसान नहीं है.”
बता दें कि बुधवार तड़के एकनाथ शिंदे सभी बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंच गए. शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ कुल 40 विधायक हैं, इनमें शिवसेना के 33 विधायक हैं.