जिस दिन उमेश पाल को मरवाऊंगा, नैशनल टीवी पर 15 दिनों तक खबर चलेगी. पूर्व सांसदऔर माफिया अतीक अहमद ने यह बात साल 2018 में कही थी. फिर वो दिन भी आ गया जब इसवारदात को हकीकत की शक्ल दे दी गई. 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड हुआ था. इसकेबाद से पुलिस की ओर से कई दावे किए गए हैं. मामले की पड़ताल कर रही टीमें हर एककड़ी जोड़ने में जुटी हुई हैं. इस बीच एक पुरानी एफआईआर हाथ लगी है, जो अतीक केमंसूबों को बयान कर रही है.