MP: भाई-भाभी सहित घर के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से मार डाला, हफ्ते भर पहले आई पत्नी को भी नहीं छोड़ा
Madhya Pradesh के Chhindwara में एक शख्स ने अपनी मां, भाई-बहन, भतीजे-भतीजी समेत 8 लोगों की हत्या कर दी. आठ दिन पहले ही शख्स की शादी हुई थी, घर आई पत्नी को भी नहीं छोड़ा.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. न्यूज एजेंसी PTI ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से इस घटना की जानकारी दी है. घटना 28 मई को देर रात महुलझिरी थाने के बोदल कछार गांव की है. घटना के बाद मौके पर छिंदवाड़ा के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुंचे हैं.
पुलिस अधीक्षक (SP) मनीष खत्री ने 8 लोगों की हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हत्या करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था. उस पर अपने भाई, भाभी, पत्नी, मां और छोटे बच्चे समेत 8 लोगों की हत्या का आरोप लगा है. घटना में एक बच्चा घायल है. पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने गांव से करीब 100 मीटर दूर जाकर आत्महत्या कर ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स का नाम दिनेश उर्फ भूरा है और उसकी उम्र 35 साल थी. आरोप है कि उसने सबसे पहले अपनी 23 साल की पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया. इसके बाद अपने 5 साल के भतीजे और 4 और डेढ़ साल की अपनी भतीजियों की हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी के ताऊ के घर के 10 साल के एक बच्चे पर भी हमला किया गया, लेकिन बच्चे ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
इसके अलावा आरोपी ने अपनी 55 साल की मां, 35 साल के भाई, 30 साल की भाभी और 16 साल की एक बहन को भी मार डाला. घटना के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. SP ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. खबर लिखे जाने तक इन 8 हत्याओं और आरोपी की आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.
हाल ही में हुई थी शादीSP ने जानकारी दी है कि 21 मई को दिनेश की शादी हुई थी. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. होशंगाबाद में उसका इलाज भी चला था. उन्होंने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर में शव पड़े हुए थे. दिनेश ने पहले अपने घर में हमलों को अंजाम दिया और इसके बाद अपने ताऊ के घर पहुंचा. तब जाकर आसपास के लोगों को घटना के बारे में पता चला और पुलिस को सूचना दी गई.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर इस बारे में एक पोस्ट किया है. लिखा है,
"छिन्दवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली. ये खबर बेहद दुखद है. मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूं, आहत हूं, स्तब्ध हूं. गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. मध्य प्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करता हूं."
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी एक्स पर लिखा, 'मध्यप्रदेश जंगलराज की पराकाष्ठा को पार कर चुका. गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने बड़ी संख्या में परिवारों को तनाव और अवसाद में धकेल दिया है. महंगाई ने ग्रामीण इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है.'
MP के CM मोहन यादव क्या बोले?मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, 'घटना की जांच कराएंगे. मंत्री संपतिया उइके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं. समझ नहीं पा रहा हूं कि जब युवक मानसिक विक्षिप्त था, तो उसका विवाह क्यों किया. समाज से भी आह्वान है कि नए परिवार को बनाने के चक्कर में पुराना परिवार खत्म नहीं करें, जिस बेटी को लेकर आए होंगे, उस पर भी क्या बीती होगी. शोक की इस घड़ी में सरकार जो कर सकती है, वो जरूर करेगी.'
ये भी पढ़ें: युवक का अपहरण किया, पेशाब पिलाया, औरतों वाले कपड़े पहनाए और गांव में घुमाया
वीडियो: सीतापुर मर्डर केस में कैसे पकड़ा गया 6 हत्याओं का आरोपी?