PUBG हत्याकांड : बहन ने कहा - "भैया ने मुझे डांटा, फिर टॉयलेट में बंद किया, फिर मैगी खिलाई"
बहन ने पड़ोसियों से मदद मांगने की कोशिश की थी, भाई ने पकड़ लिया

लखनऊ PUBG हत्याकांड मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अपनी मां की हत्या करने के आरोपी नाबालिग लड़के की बहन ने बताया है कि पड़ोसियों से मदद मांगने के चलते उस रात भाई ने गुस्से में उन्हें टॉयलेट में बंद कर दिया था.
आजतक के आशीष श्रीवास्तव की खबर के मुताबिक, घटना वाली रात करीब 2:30 बजे बहन ने मोहल्ले के कई घरों की घंटी बजाई थी. लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. तभी उनका भाई वापस आ गया और गुस्से में लड़की को टॉयलेट में बंद कर दिया था.
बहन ने बताया,
फिर मैगी खिलाई!“देर रात भैया जब घर से बाहर गए थे, तो मैंने मदद मांगने के लिए पड़ोस में अंकल के घर की घंटी बजाई थी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इतने में भैया आ गए और मुझे डांटते हुए टॉयलेट में बंद कर दिया.”
लड़की ने बताया कि थोड़ी देर बाद उसके भाई ने मैगी बनाकर खिलाई और कहा कि चुप रहोगी तो जिंदा रहोगी. बहन ने यह भी बताया कि लड़के ने कहा था कि एक बिजली वाले अंकल आए और मम्मी को मारकर चले गए.
वहीं, पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि हत्या के बाद जब वे घर में पहुंचे तो देखा कि बहन और भाई दोनों बहुत तेज से रो रहे थे और वे बोले कि मम्मी को इलेक्ट्रीशियन अंकल मारकर चले गए. लड़के ने पड़ोसी को मां की लाश और पिस्टल भी दिखाई थी.
बाद में वह पड़ोसी व्यक्ति उन दोनों बच्चों को अपने साथ अपने घर ले गया. लड़के ने वहां भी पूरे घर को यह बताया कि उनकी मां को बिजली वाले अंकल मारकर चले गए हैं और वे लोग चिल्लाते रहे.
पहले भी आई थी लड़ाई की शिकायतपड़ोस में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि इस मामले में आरोपी लड़के की पहले से ही काफी शिकायतें आती रही हैं. उन्होंने बताया कि लोगों से मार-पिटाई और अन्य मामलों की बढ़ती शिकायतों को लेकर उसका एडमिशन लखनऊ में कराया गया था.
उन्होंने कहा कि लड़के के दादा की मृत्यू होने पर उसका मुंडन कराया गया था. लेकिन जब वह स्कूल पहुंचा तो कुछ बच्चे उसे गंजा कहकर चिढ़ाने लगे. इसे लेकर लड़के ने उन लोगों को डंडों से बहुत पीट दिया था. इसकी घर पर शिकायत आई थी.
पड़ोसी ने यह भी बताया कि एक बार आरोपी लड़के का उसकी मां से झगड़ा हो गया था. इसके चलते वह भागकर गोमती नगर में अपने दोस्त के यहां चला गया था. मां बहुत मुश्किल से मनाकर उसे वापस ले आई थीं.
क्या है मामला?बीते 8 जून को लखनऊ से ये खबर आई थी कि 16 साल के एक लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि मां ने उसे पबजी खेलने से रोका था, जिसके बाद उसने उनका मर्डर कर दिया.
पुलिस ने कहा था कि लड़के को PUBG की लत थी और उसकी मां खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया. हालांकि अभी तक इन वजहों की पुष्टि नहीं हुई है और जांच चल रही है.