The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Loyal dog chases ambulance carrying owner viral Video will make you emotional

बीमार मालिक को एंबुलेंस में जाता देख कुत्ते ने जो किया, देखने वालों का दिल पसीज गया

27 सेंकेड के इस वायरल वीडियो की शुरुआत में कुत्ता एंबुलेंस के पीछे भागता दिखता है. लोगों को लगता है कि थोड़ी दूर जाकर वो कुत्ता रुक जाएगा, कहां तक एंबुलेंस के पीछे भागेगा. लेकिन ऐसा होता नहीं है.

Advertisement
Loyal dog chases ambulance carrying owner viral Video will make you emotional
एंबुलेंस के पीछे दौड़ते कुत्ते का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
13 सितंबर 2024 (Updated: 13 सितंबर 2024, 08:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हम इंसान जैसे-जैसे बड़े हुए एक शब्द हमेशा साथ रहा. वफादारी. नई वोकैब सीखी. नए नियम सीखे और बनाए. अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर किया. इन्हीं नए आयामों में वफादारी शब्द को भी अपने हिसाब से ढाल लिया. कोई अपने काम के लिए वफादार होता है. तो कोई अपने उसूलों के लिए. लेकिन कुत्तों में वफादारी की वोकैब वही रही. हम उन्हें पालते, प्यार-दुलार देते और बदले में वो हमें वफादारी की अहमियत और असली मतलब सिखा जाते हैं. इसी को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

दिल छू लेने वाले इस वायरल वीडियो में एक कुत्ता एंबुलेंस के पीछे भागता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंबुलेंस कुत्ते के बीमार मालिक को अस्पताल ले जा रही है. लेकिन कुत्ता अपने मालिक को छोड़ने को तैयार नहीं है. 

27 सेंकेड के इस वायरल वीडियो की शुरुआत में कुत्ता एंबुलेंस के पीछे भागता दिखता है. लोगों को लगता है कि थोड़ी दूर जाकर वो कुत्ता रुक जाएगा, कहां तक एंबुलेंस के पीछे भागेगा. लेकिन ऐसा होता नहीं है. एंबुलेंस के साथ-साथ कुत्ता भी और तेज़ दौड़ने लगता है. आखिरकार कुछ दूर जाकर एंबुलेंस रुक जाती है. एक मेडिकल ऑफिसर एंबुलेंस रोकर बाहर आता है, वो एंबुलेंस के पीछे का गेट खोल देता है और कुत्ता झट से एंबुलेंस में चढ़ जाता है और साथ अस्पताल जाता है. 

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. X पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,

“एक कुत्ता अपने मालिक को ले जा रही एम्बुलेंस के पीछे भाग रहा था. जब EMS को इस बात का एहसास हुआ तो उसे अंदर जाने दिया गया❤️”

इस पोस्ट पर अब तक लगभग दो लाख लाइक्स आ चुके हैं. पोस्ट को 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने कई तरह के रिएक्शन्स दिए. एक शख्स ने लिखा,

“एंबुलेंस के ड्राइवर ने जो किया, वाकई सराहनीय है.”

एक यूजर ने एक शख्स की कब्र पर कुत्ता का इमोशनल वीडियो अपलोड करते हुए लिखा,

“कुत्ता अपने मालिक की कब्र पर अपने आंसू नहीं रोक पाया😢”

X पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,

“कुत्ते भगवान का दिया तोहफा हैं.”  

एक सज्जन ने लिखा,

“मनुष्य कुत्तों के लायक नहीं हैं. वो हमारे लिए कितने सच्चे और अच्छे हैं.”

एक अन्य यूजर ने अपने इमोशन बयां करते हुए लिखा,

“समझ नहीं आ रहा कि रोना चाहिए या मुस्कुराना चाहिए. कुत्तों का प्यार अथाह होता है.”

वीडियो के नीचे किसी ने कॉमेंट कर मेडिकल ऑफिसर को धन्यवाद कहा. तो कई लोगों ने कुत्तों के साथ उनके रिश्ते के बारे में लिखा. वीडियो देखने के बाद आपको क्या याद आया, हमें कॉमेंट करके बताइए और अपने आसपास के कुत्तों को खूब प्यार कीजिए. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : इंस्टाग्राम रील से लोगों की जान को खतरा, कैसी-कैसी रील्स बना रहे हैं लोग?

Advertisement