The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lions Killed Guard in Bangkok Zoo Drive In Area In Front Of Visitors

सालों से शेर की देखरेख कर रहा था गार्ड, 15 मिनट तक नोच-नोच कर मार डाला, वीडियो वायरल

ड्राइव-इन जोन में गार्ड जैसे ही गाड़ी से उतरा, तो एक शेर ने पीछे से उस पर हमला कर दिया. कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया. दूसरी गाड़ियों में बैठे लोग डर गए. क्योंकि इसके बाद कई और शेर भी आ गए और उस कर्मचारी पर हमला करने लगे.

Advertisement
Bangkok Zoo News
गार्ड की मौत हो गई. (तस्वीर: बैंकॉक पोस्ट)
pic
रवि सुमन
12 सितंबर 2025 (Published: 02:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बैंकॉक के सफारी वर्ल्ड चिड़ियाघर (Bangkok Zoo) में एक कर्मचारी को शेरों ने मार डाला. ये सब कुछ चिड़ियाघर घूमने आए लोगों के सामने हुआ. इस घटना के बाद ड्राइव-इन क्षेत्र को अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है. ड्राइव-इन मतलब, चिड़ियाघर में जानवारों के आने-जाने वाला वो हिस्सा जहां लोग गाड़ी में बैठकर जा सकते हैं. 

बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइव-इन जोन में गार्ड जैसे ही गाड़ी से उतरा, तो एक शेर ने पीछे से उस पर हमला कर दिया. कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया. दूसरी गाड़ियों में बैठे लोग डर गए. क्योंकि इसके बाद वहां कई और शेर भी आ गए और उस कर्मचारी पर हमला करने लगे. इससे पहले कि कोई दूसरा गार्ड वहां तक पहुंच पाता और उसे सुरक्षित बाहर निकाल पाता, शेरों ने उस आदमी को लगभग 15 मिनट तक नोंचा. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

मृतक की पहचान 58 साल के जियान रंगखारसामी के रूप में हुई. उनकी 57 साल की पत्नी रतनपोर्न जितपाकडी ने कहा कि उनके पति परिवार में कमाने वाले इकलौते इंसान थे. वो अपने काम से बहुत प्यार करते थे. उन्होंने बताया कि उनके पति लंबे समय से चिड़ियाघर में शेरों और बाघों की देखभाल कर रहे थे. उन्होंने हमेशा सावधानी बरती है और कभी किसी जानवर ने उन पर हमला नहीं किया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है-

ये भी पढ़ें: हिट होने के लिए रेस्तरां ने चाय-बिस्किट के साथ ग्राहकों के आगे 'परोसे' शेर के बच्चे, लोग भड़क गए

प्रशासन की ओर से कहा गया कि हमले के वक्त शेर खाना खा रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि एक शेर परेशान था और उसी ने सबसे पहले हमला किया. पुलिस ने कहा है कि सभी पर्यटकोंको चेतावनी दी जाती है कि ड्राइव-इन जोन में वो अपनी गाड़ी  से बाहर न निकलें. चिड़ियाघर का कहना है कि पिछले चार दशक में ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी. उन्होंने सभी आगंतुकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है. 

हालांकि, इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारी चिड़ियाघर के शेरों के लाइसेंस और रिकॉर्ड की जांच करने की तैयारी कर रहे हैं. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, चिड़ियाघर के पास 45 शेर रखने के लाइसेंस थे, जिनमें से 13 मर चुके हैं. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: नेपाल का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, Gen Z भारत को लेकर क्या कह रहे हैं?

Advertisement