अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बम' के मेकर्स ने किस बात से डरकर यू-ट्यूब सेटिंग बदल दी
'लक्ष्मी बम' का ट्रेलर आ गया.
Advertisement

'लक्ष्मी बम' साल 2011 में आई तमिल फिल्म ‘मुनी 2: कंचना’ का हिंदी रीमेक है. इस तमिल फिल्म की कहानी है एक ट्रांसजेंडर औरत की. 'लक्ष्मी बम' में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते दिखेंगे.
वैसे आजकल वीडियो को डिसलाइक करने का फैशन-सा चल गया है. लोग अपना गुस्सा और भड़ास निकालने के लिए किसी भी वीडियो को डिसलाइक कर रहे हैं. इसका सबसे ज़्यादा शिकार अगर कोई बना है, तो वो है आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर.

'लक्ष्मी बम' के ट्रेलर पर मेकर्स ने लाइक और डिसलाइक बटन के नीचे दिखने वाले नंबर्स को हाइड कर दिया है. इस वजह से अब यह पता नहीं चल पाएगा कि ट्रेलर को कितने लाइक या डिसलाइक मिले.
सबसे ज़्यादा डिसलाइक वाला वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज़म और आउटसाइडर की बात उठने लगी. इसी बीच आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. लोगों का गुस्सा इसके ट्रेलर पर फूट पड़ा. खबर लिखे जाने तक 'सड़क 2' के ट्रेलर को 13 मिलियन यानी 1 करोड़, 30 लाख डिसलाइक मिल चुके हैं. इसी के साथ ही ये यू-ट्यूब पर अभी तक का सबसे ज़्यादा डिसलाइक पाने वाला वीडियो बन गया है. अब ऐसा लगता है कि 'लक्ष्मी बम' के मेकर्स नहीं चाहते थे कि ट्रेलर का हश्र भी 'सड़क 2' जैसा ही हो. इसलिए उन्होंने यू-ट्यूब की सेटिंग ही चेंज कर दी है.

'सड़क 2' फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर अभी तक का सबसे ज़्यादा डिसलाइक पाने वाला वीडियो बन गया है.
'खाली-पीली' के साथ भी यही हुआ
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली-पीली' के ट्रेलर के साथ भी यही हुआ. 22 सितंबर को ट्रेलर रिलीज़ हुआ और उसे लाइक से ज़्यादा डिसलाइक मिले. ये खबर लिखे जाने तक 'खाली-पीली' के ट्रेलर पर 58 हज़ार लाइक, जबकि एक लाख 64 हज़ार डिसलाइक मिल चुके हैं. इसके कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने फिल्म से ज़्यादा नेपोटिज़म को लेकर बातें लिखी हैं.

खाली-पीली के ट्रेलर पर भी लोगों ने भर-भर कर डिसलाइक दिया है.
'मिर्ज़ापुर 2' तक को नहीं छोड़ा
लोग फिल्म के साथ ही अब वेब सीरीज़ पर भी गुस्सा निकाल रहे हैं. तभी तो अमेज़न प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर 2' को भी लोगों के इस गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. इसके ट्रेलर पर लगातार डिसलाइक आ रहे हैं. हालांकि इसमें लाइक करने वालों की संख्या 1.4 मिलियन है, और डिसलाइक की 48 हज़ार. मगर फिर भी ये आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है.

'मिर्ज़ापुर' वेब सीरीज़ का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, मगर इसके ट्रेलर आने के बाद भी इसे लोग डिसलाइक कर रहे हैं.
9 नवंबर को रिलीज़ होगी 'लक्ष्मी बम'
बता दें कि ‘लक्ष्मी बम’ को इस साल ईद में रिलीज़ होना था. मगर कोरोना वायरस ने प्लान चौपट कर डाले. अब ये मूवी 9 नवंबर को डिज़्नी-हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में अक्षय के लुक को लेकर उनकी तारीफ हो रही है. ये फिल्म 9 नवंबर सिर्फ इंडिया ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में भी रिलीज के लिए तैयार है.
Jahan kahi bhi hain, wahi ruk jaayyein aur taiyyaar ho jaayyein dekhne #LaxmmiBomb
#FoxStarStudios
ka trailer, kyunki barasne aa rahi hai Laxmmi! #LaxmmiBombTrailer
out now. #YeDiwaliLaxmmiBombWali
! 💥
#DisneyPlusHotstarMultiplex
@advani_kiara
@offl_Lawrence
pic.twitter.com/oJM6YljkBX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 9, 2020
क्या है कहानी
'लक्ष्मी बम' साल 2011 में एक तमिल फिल्म ‘मुनी 2: कंचना’ का हिंदी रिमेक है. इस तमिल फिल्म की कहानी है एक ट्रांसजेंडर औरत की, जिसे कुछ लोग मार देते हैं. उसकी आत्मा भटकती रहती है. वो अपनी मौत का बदला लेना चाहती है, इसलिए एक सीधे-सादे आदमी के शरीर पर कब्जा करती है. फिर उसके सहारे अपने हत्यारों को मारती है. 'लक्ष्मी बम' की स्टोरी भी इसी से मिलती-जुलती है. फिल्म को राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘मुनी 2: कंचना’ को भी इन्होंने ही डायरेक्ट किया था, प्रोड्यूस किया था और कहानी भी लिखी थी.