देश भर से रामनवमी के जुलूसों में पथराव और सांप्रदायिक तनाव की खबरें आईं. हावड़ाऔर सासाराम में ज्यादा हिंसा हुई. लेकिन, आज हमारी नजर एक और खबर पर पड़ी.जरूरीदवाओं की कीमतों में 12% की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो कि आज से अब तक की सबसेअधिक कीमत वृद्धि होगी. सरकार द्वारा आवश्यक दवाओं के 1,000 से अधिक फॉर्मूलेशन और384 दवाओं की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है. आज के शो में हमने इस अभूतपूर्व वृद्धि केकारणों के बारे में बात की. हमने इस मुद्दे को लेकर पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स,फार्मासिस्ट्स, फार्मा एक्टिविस्ट्स से बात की. देखिए वीडियो.