The Lallantop
Advertisement

सुष्मिता सेन से रिश्ते का ऐलान किया, लेकिन ललित मोदी ने ट्वीट में ये गलती कर दी

ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें अपनी बेटर हाफ बताया

Advertisement
Lalit Modi tagged Sushmita Sen wrong account
ललित मोदी ने अपने ट्वीट में सुष्मिता सेन का गलत ट्विटर अकाउंट टैग किया (तस्वीर: ट्विटर)
15 जुलाई 2022 (Updated: 15 जुलाई 2022, 13:35 IST)
Updated: 15 जुलाई 2022 13:35 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Former Ipl chairman Lalit Modi) ने गुरुवार, 14 जुलाई को ट्विटर पर ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से अपने रिश्ते की घोषणा की. उन्होंने एक ट्वीट कर सुष्मिता सेन के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें अपनी बेटर हाफ बताया. लेकिन, भगौड़े ललित मोदी ने अपने ट्वीट में सुष्मिता सेन का गलत अकाउंट टैग कर दिया.

ललित मोदी ने किसका अकाउंट टैग किया?

ललित मोदी ने ट्वीट किया,

मालदीव और सरदीनिया में परिवार और अपनी बेटरहाफ  @sushmitasen47 (सुष्मिता सेन ) के साथ ग्लोबल टूर से लंदन वापस लौटा हूं. फाइनली एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा हूं. काफी ज्यादा खुश हूं.

ललित मोदी ने अपने ट्वीट में @sushmitasen47 ट्विटर अकाउंट टैग किया. ट्विटर पर ये सुष्मिता सेन का असली अकाउंट नहीं है. 

parody account of Sushmita
ललित मोदी ने ट्विटर पर इस अकाउंट को टैग किया (स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का ट्विटर अकाउंट - @thesushmitasen - है, जिसके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Sushmita Sen Twitter Account
सुष्मिता सेन का ट्विटर अकाउंट (स्क्रिनशॉट: ट्विटर)
कन्फ्यूजन सुष्मिता के इंस्टाग्राम अकाउंट से हुआ?

दरअसल, ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर भी यही पोस्ट किया है और इसमें @sushmitasen47 को टैग किया है. इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन का यही (@sushmitasen47) अकाउंट है. ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

‘प्यार में होने का मतलब अभी शादी नहीं है. लेकिन भगवान के आशीर्वाद से एक दिन यह भी होगा.’

ललित मोदी साल 2010 से ही लंदन में हैं. आईपीएल (IPL) में वित्तीय गड़बड़ियां पाए जाने पर उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था. इसके बाद ही वे अपने परिवार के साथ लंदन भाग गए थे.

वहीं, सुष्मिता सेन ने इस रिश्ते को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं. तब पहली बार भारत की किसी महिला ने ये खिताब जीता था. फिर 1996 में सुष्मिता फिल्मों में आईं. फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 2010 के बाद फिल्मों से एकदम दूर हो गईं. फिर 2020 सुष्मिता ने 'आर्या' वेबसीरीज़ से कमबैक किया. इसमें सुष्मिता की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई.

वीडियो- म्याऊं: सुष्मिता सेन के ब्रेक अप ने साबित कर दिया कि उनकी जैसी कोई नहीं!

thumbnail

Advertisement

Advertisement