The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kutta pagal ho gaya Jaipur Mun...

"कुत्ता पगला गया, पकड़वाना है", जयपुर में आवारा जानवरों की शिकायत अब ऐसे ही होगी

नगर निगम का कहना है कि इस तरह जानवरों से परेशान व्यक्ति शिकायत कर सकता है. लेकिन नगर निगम की वेबसाइट पर ‘कंप्लेन’ ऑप्शन का नाम पढ़कर लोग मौज ले रहे हैं.

Advertisement
jaipur animal management branch of greater unique way to catch stray animals users are taking dig
राजस्थान के जयपुर नगर निगम ने अपनी वेबसाइट पर इन आवारा जानवरों के बारे में जानकारी देने की ऑप्शन दिए है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
10 जुलाई 2024 (Updated: 10 जुलाई 2024, 22:47 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश भर में आवारा पशुओं से जुड़े हिंसा के मामले तेज़ी से बढ़े हैं. आवारा कुत्तों और बंदरों के काटने की घटनाओं से सब हलकान हैं. कुत्ता काट ले, तो क्या करें? मालिक पर FIR करा दें. जो किसी का मालिक न हो, तो? सबका मालिक एक — सरकार. लेकिन आवारा कुत्ते के काट लेने पर सरकार पर FIR तो करा नहीं सकते. सरकार से समाधान मांग सकते हैं. अलग-अलग राज्य सरकारें इसके लिए उपाय निकाल भी रही हैं. इसी एक उपाय के चक्कर में राजस्थान सरकार चर्चा में है.

दरअसल, राजस्थान के जयपुर नगर निगम ने अपनी वेबसाइट पर एक नया सेक्शन शुरू किया है. इसमें इन आवारा जानवरों के बारे में जानकारी दे सकते हैं. मगर शिकायतों की जो कैटेगरीज़ बनाई हैं, जनता उसके खूब मजे ले रही है. कुल चार ऑप्शन्स हैं: 

  1. कुत्ते बहुत हो गए हैं. 
  2. बंदर बहुत हो गए हैं.
  3. सुअर बहुत हो गए हैं. 
  4. कुत्ते पागल हो गए है. पकड़वाना है.

इन चार ऑप्शन्स के अलावा ‘अदर्स’ भी है. मान लीजिए बैल बेलगाम हो गया हो. या बंदर बहुत न हुए हों, मगर उतनी ही संख्या में गले की फांस बन गए हों. या कुत्ते, बंदर और सुअर के अलावा कोई और जानवर इलाके को त्रस्त कर रहा हो. इन सभी केसों में ‘अदर्स’ के विकल्प पर जाइए.

आवारा जानवरों के ऑप्शन
आवारा जानवरों की शिकायत करने के ऑप्शन

नगर निगम का कहना है कि इस तरह जानवरों से परेशान व्यक्ति शिकायत कर सकता है. लेकिन नगर निगम की वेबसाइट पर ‘कंप्लेन’ ऑप्शन का नाम पढ़कर लोग मौज ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें - माउंट एवरेस्ट के पास फुटवा खिंचाने के लिए हुआ 'हम फर्स्ट हम फर्स्ट', थप्पड़-लात-मुक्के सब चले

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर शहर को आवारा जानवरों से मुक्त करना नगर निगम का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि वेबसाइट्स पर आम बोलचाल वाली भाषा में ऑप्शन दिए गए है. इससे कि शिकायतकर्ता को शिकायत करने में आसानी होती है. और ये अनोखे नाम आम लोगों में जल्दी पहुंचेंगे. इससे लोग शिकायत के लिए जागरूक भी होंगे. उन्होंने आगे बताया कि इन ऑप्शन पर शिकायत होने के बाद अलग-अलग टीमें पहुंच कर आवारा जानवरों का रेस्क्यू करती हैं.

वीडियो: खड़ी फसल चर गए आवारा जानवर, किसान पूछ रहे कर्ज कैसे चुकाएं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement