कुमार सानू के बेटे ये किस बवाल में फंस गए, सामने आकर सफाई देनी पड़ी
अब ये मत कहिएगा कि नाम में क्या रखा है?
Advertisement

कुमार सानू और उनके बेटे जान कुमार सानू. फोटो-इंस्टाग्राम
पहले मुझे पता चला था कि बप्पी लहरी के बेटे का नाम बप्पा लहरी है. मुझे ऐसा लगा कि इसे अब कोई बीट नहीं कर सकता, मगर आज मुझे पता चला कि कुमार सानू के बेटे का नाम कुमार जानू है.इस ट्वीट पर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने रिप्लाई किया-back when I learnt that bappi lahiri has a son named bappa lahiri I thought nothing could possibly ever beat that but today I learnt that kumar sanu has a son named kumar janu
— Akshar (@AksharPathak) September 15, 2020
भाई मेरे, मैं कुमार सानू का बेटा हूं और मेरा नाम जान कुमार सानू है, मीम मत बना दो यार.
update: @jaankumarsanu pic.twitter.com/X8rlRgPPLn— Akshar (@AksharPathak) September 15, 2020

क्या आप ये कहना चाह रहे हैं कि गूगल झूठ बोल रहा है? और आप प्लीज़ अपने डैड से कहना, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.जान कुमार सानू ने जवाब दिया-
बिल्कुल भाई, मैं आपका मैसेज पहुंचा दूंगा. और हां, मैं कोशिश कर रहा हूं कि गूगल तक पंहुचूं और अपना नाम सही करवाऊं, क्योंकि गीता पे हाथ रखके कहता हूं कि मैं कुमार जानू नहीं हूं.जान कुमार सानू को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सारे मीम्स बने. हालांकि अब गूगल पर उनका नाम सही दिख रहा है.
My dad's name was Om. My nick name is Tom. If had a son,I would have called him Atom!🙄 Ok sorry 🏃
— Sanjay Sharma (@sanjaytomsharma) September 15, 2020
John Abraham's father is Abraham John pic.twitter.com/nGMo0Y1M4V — Kallu Dada (@Masakadza_) September 15, 2020बता दें कि जान कुमार सानू, कुमार सानू के बड़े बेटे हैं. फिलहाल अपनी मां रीता के साथ रहते हैं. रीता और कुमार सानू में तलाक हो चुका है. मगर जान कुमार के करियर में उनके पिता कुमार सानू पूरी हेल्प कर रहे हैं. कुछ साल पहले जान कुमार ने पापा के गाने 'दिल मेरा चुराया क्यों...' का रीमिक्स गाना गाया था, जो ठीक-ठाक हिट हुआ. कुमार सानू ने दूसरी शादी की है
कुमार सानू की पहली वाइफ रीता से तलाक के बाद कुमार ने दूसरी शादी सलोनी से की थी. जिससे उन्हें एक बेटी है. नाम है अन्नाबेल. वहीं जान कुमार का निक नेम जिको है. खबर है कि इस बार वो बिग बॉस शो में शामिल हो सकते हैं.
वीडियो: उर्मिला ने कंगना के लिए जो बातें कही हैं, उसे सुनकर कोई भी सोचने पर मजबूर हो जाएगा!