सुसाइड की कहानी क्यों फैलाई? TMC MP के अपनी ही सरकार से तीखे सवाल, कमिश्नर पर बड़ा आरोप
Kolkata rape-murder case को लेकर अब TMC के नेताओं ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. पार्टी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे ने इस केस में CBI से पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की है. क्या आरोप लगाए हैं सांसद ने?
.webp?width=210)
कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर विपक्ष लगातार ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है. वहीं अब पार्टी के अंदर से भी असंतोष के सुर मुखर होने लगे हैं. TMC के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे ने दो दिन पहले RG KAR मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष को हटाने में हुई देरी को लेकर ममता बनर्जी पर सवाल उठाए थे. और अब उन्होंने पुलिस कमिश्नर और पूर्व प्रिसिपल पर सीधे निशाना साधा है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने एक्स हैंडल से किए एक पोस्ट में सुखेंदु शेखर ने लिखा,
CBI को निष्पक्षता से काम करना चाहिए. पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए, जिससे पता चल सके कि आत्महत्या की कहानी किसने और क्यों फैलाई. हॉल की दीवार क्यों गिराई गई. संजय रॉय(मुख्य आरोपी) किसके संरक्षण से इतना शक्तिशाली हो गया? खोजी कुत्ते का इस्तेमाल 3 दिन बाद क्यों किया गया? ऐसे सैकड़ों सवाल हैं. उन्हें बोलने के लिए मजबूर करें.
सुखेंदु शेखर इस घटना के बाद से लगातार मुखर होकर बोल रहे हैं. उन्होंने घटना के तुरंत बाद कहा था कि इस घटना ने इस बात को गलत साबित कर दिया है कि कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर है. इतना ही नहीं, उन्होंने 14 अगस्त को डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए लिखा था,
CBI जांच कहां तक पहुंची?मैं प्रदर्शनकारियों में शामिल होने जा रहा हूं. क्योंकि लाखों बंगाली परिवारों की तरह मेरी भी एक बेटी और छोटी पोती है. महिलाओं के साथ क्रूरता बहुत हो गई है. आइए हम सब मिलकर इसका विरोध करें.
कोलकाता रेप- मर्डर केस में CBI की जांच तेज हो गई है. RG KAR मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से लगातार तीसरे दिन पूछताछ होगी. 18 अगस्त को CBI ने उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले CBI ने पहले दिन 16 अगस्त को संदीप घोष से करीब 15 घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं दूसरे दिन यानी 17 अगस्त को भी उनसे लंबे समय तक पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें - कोलकाता रेप-मर्डर: RG Kar Medical College के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ, CBI के रडार पर कौन?
आरोपी का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 अगस्त को कोलकाता रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट (Psychological test) होगा. इस टेस्ट के लिए CBI की CFSL टीम टेस्ट करने के लिए कोलकाता पहुंच गई है. यह टेस्ट CBI आरोपी संजय रॉय की मानसिक स्थिति पता लगाने के लिए किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो संजय रॉय के फोन से काफी आपत्तिजनक कंटेंट और वीडियो बरामद हुए हैं. ऐसे में जांच एजेंसियां आरोपी की मानसिक स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, ताकि रेप और हत्या के पीछे के कारण का पता लगाया जा सके.
CBI अधिकारियों ने 17 अगस्त को पीड़िता के माता-पिता से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान पीड़िता के माता-पिता ने जांच एजेंसी को अस्पताल के कई संदिग्धों के नाम दिए हैं. इसके आधार पर CBI ने 30 लोगों की पहचान की है. और ये 30 लोग अब CBI के रडार पर हैं.
वीडियो: 'पुलिस से जुड़ा हुआ...', कोलकाता रेप-मर्डर केस पर पत्रकार ने सुनाई असली कहानी!