इस वृद्ध कपल की तस्वीर मत देखिएगा, आंखें भीग सकती हैं
और शायद अपने लिए बुरा भी लगे.

लड़का और लड़की पहली बार मिलते हैं. बातचीत होती है. दोस्ती होती है. फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. लेकिन दोनों समझ नहीं पाते कि प्यार हो गया. समझ तब आता है, जब बिछड़ जाते हैं. लड़की का परिवार शहर छोड़कर चला जाता है. लड़का अकेला रह जाता है. तड़पता है, रोता है, बेचैन हो जाता है. बार-बार, कई बार लड़की के पुराने घर के चक्कर लगाता है. सिर्फ इस उम्मीद में कि कहीं किसी तरह से वो वापस आ जाए. इधर लड़की भी रोती है, बिलखती है, गुमसुम रहती है. बार-बार नए घर की खिड़की से बाहर झांकती है. इस उम्मीद में कि शायद उसे लड़का दिख जाए. उसे लगता है कि लड़का कहीं न कहीं से उसे खोजता हुआ आ ही जाएगा. उम्मीद में लड़का भी जीता है, लड़की भी जीती है. इंतज़ार दोनों को रहता है. प्यार दोनों तरफ रहता है. जो दोनों को ज़िंदा रखता है.
इस कहानी का अंत कुछ भी हो सकता है. हो सकता है कि लड़का सच में लड़की को खोजता हुआ आ जाए. हो सकता है कि लड़की ही किसी तरह लड़के तक पहुंच जाए. हो सकता है कि लड़का कुछ बड़ा कर जाए, नाम-पैसा-शोहरत सब कमा ले. फिर लड़की को जाकर प्रपोज करे. ये भी हो सकता है कि लड़की कुछ बड़ा कर जाए, फिर लड़के को जाकर प्रपोज करे. या ये हो सकता है कि दोनों में से किसी का परिवार उनके प्यार का दुश्मन बन जाए. दोनों को मिलने ही न दे. या फिर ये भी हो सकता है कि दोनों ऐसे ही तड़प-तड़पकर मर जाएं. उनके प्यार का अंत ऐसे ही अधूरा रह जाए. कुछ भी हो सकता है.
साल 2004 में एक हॉलीवुड फिल्म आई थी, 'द नोटबुक' (वॉर्निंग- इसकी तुलना आप 2019 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नोटबुक' से कतई मत कीजिएगा. किया तो झटका लगेगा). फिल्म में लड़का और लड़की भी प्यार करते हैं. मिलते हैं, बिछड़ते हैं. फिर मिलते हैं. और फिर नहीं बिछड़ते. साथ रहते हैं. मरते दम तक. दोनों बूढ़े हो जाते हैं. बीमार रहते हैं. अस्पताल में दोनों ही एडमिट रहते हैं. एक रात लड़का (जो अब बूढ़ा हो चुका है) लड़की (ये भी अब बूढ़ी हो चुकी है) के कमरे में जाता है. उसके साथ बिस्तर पर लेटता है. उसका हाथ पकड़ता है. दोनों बात करते हैं. बात करते-करते दोनों सो जाते हैं. फिर कभी नहीं उठते. दोनों की मौत हो जाती है, लेकिन आखिर तक दोनों साथ रहते हैं. शायद मरने के बाद भी साथ रहते हों. उनका प्यार उन्हें साथ रखता है.

लेफ्ट- 'द नोटबुक' फिल्म का पोस्टर. राइट- फिल्म के इसी सीन के बाद दोनों की मौत हो गई थी.
ऐसी ही बहुत सारी फिल्में आपने देखी होंगी, जो प्यार की थीम पर बनी होंगी. इनकी कहानियां हर रोज हमारे आसपास ही पैदा होती हैं और मर भी जाती हैं. किसी कहानी में प्यार होते हुए भी लड़का और लड़की नहीं मिल पाते. लेकिन तसल्ली इस बात की होती है कि दोनों के बीच प्यार तो है. मिले या न मिले, वो अलग बात है. और किसी कहानी में प्यार के साथ लड़का और लड़की आखिरी सांस तक साथ रहते हैं. ये कहानी अव्वल दर्जे की तसल्ली दे जाती है. इस तरह की कहानी देखने के लिए कुछ मत कीजिए, बस कहीं कभी किसी बूढ़े कपल को देखिए. उनकी बातों को ध्यान से सुनिए, उनकी हरकतों को ध्यान से देखिए. हो सकता है कि कुछ ही मिनटों में आपको एक पूरी लव स्टोरी देखने को मिल जाए.
इसी तरह की लव स्टोरी बताती एक फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सुदीप चक्रबॉर्ती नाम के एक फोटोग्राफर ने ये तस्वीर अपने पेज पर डाली है. इस फोटो में एक बूढ़ा कपल मेट्रो में बैठा हुआ है. आदमी थोड़ा ज्यादा बूढ़ा है. वो कमज़ोर है. उसके बगल में बैठी बूढ़ी औरत बड़े प्यार से उसके सिर पर स्कार्फ लपेट रही है. उसे ठंड से बचाने की पूरी कोशिश कर रही है. उनके पीछे LIC का एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है, 'खुशियों की शुरुआत और ज़िंदगी भर का साथ'. इस वृद्ध कपल ने भी कभी साथ मिलकर अपनी ज़िंदगी की शुरुआत की होगी और दोनों का साथ ज़िंदगी भर का है. उनकी ये तस्वीर बहुत कुछ बोल रही है. दोनों के बीच का प्यार, जो शायद ही दोनों ने कभी मुंह से बोलकर एक-दूसरे से एक्सप्रेस किया हो, वही अनकहा प्यार साफ झलक रहा है. बूढ़ी औरत जिस तरह से बूढ़े आदमी को ठंड से बचाने की कोशिश कर रही है, दिख रहा है कि वो उसके साथ अभी और भी बहुत कुछ देखना चाहती है. आदमी एक छोटे से बच्चे की तरह बैठा है. लग रहा है जैसे उस एक पल में उसकी आंखों के सामने वो सारे पल घूम रहे हों, जो उसने औरत के साथ जिए हैं.
कितनी परेशानियां झेली होंगी. कितनी बार रोए होंगे. कितना लड़े होंगे. कितनी बार ये सोचा होगा कि अकेले रहते तो अच्छा होता. फिर कितनी बार ये भी सोचा होगा कि इसके बिना तो मैं रह ही नहीं सकता/सकती. कितनी बार ये भी सोचा होगा कि ये साथ कभी भी खत्म न हो. और अब इस पड़ाव पर दोनों यही सोचते होंगे कि एक-दूसरे को कैसे स्वस्थ रखें. कैसे खुश रखें. कैसे देखभाल करें, कि ये साथ और भी लंबा हो जाए. इंटरनेट पर वायरल हो रही ये तस्वीर हर किसी को इमोशनल कर रही है.
वीडियो देखें: