कोलकाता के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर का रेप किया गया. और फिरउनकी हत्या (Kolkata Doctor Murder) कर दी गई. इस मामले को लेकर हजारों डॉक्टरों काविरोध जारी है. इस मामले को समझने के लिए लल्लनटॉप की टीम ग्राउंड पर पहुंची. औरटीम ने पीड़ित परिवार से बात की. वीडियो देखें.