facebookWhat happened after the partition and why someone slapped Nehru?
The Lallantop

किताबीबातें: नौजवान ने थप्पड़ मारा तो जवाहर लाल नेहरू ने जो किया वो फैन बना देगा?

कार्यवाही के नतीजे में 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात हिंदुस्तान-पाकिस्तान का विभाजन हो गया.
pic
Invalid Date
Updated: Invalid Date Invalid Date IST
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large

हम आज बात करेंगे एक नक्शे पर बसे दो देशों की, जिन्हें अंग्रेज नक्शा-नवीस सीरिल रेडक्लिफ ने सन 47 में बांट डाला. और इतनी लापरवाही से कि सीमा जिन इलाकों से गुज़रने वाली थी, रेडक्लिफ ने उनका कोई मौका मुआयना भी नहीं किया था. वो इस काम के लिए 8 जुलाई, 1947 को भारत आए थे और सिर्फ छ: सप्ताह यहां रुके थे. फिर भी इसी कार्यवाही के नतीजे में 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात हिंदुस्तान-पाकिस्तान का विभाजन हो गया. आज हम इस विभाजन की कहानियां सुनाएंगे. लेकिन इसमें सिर्फ इतिहास के तथ्यों का गट्ठर नहीं होगा. हम आपको उन लोगों की कहानियों से वाबस्ता करेंगे जिन्होंने विभाजन के दंश को भुगता. जो फलाने कमीशन और अलानी मीटिंग का हिस्सा नहीं थे, आज होंगे उन्हीं सब के किस्से.
 


और भी

कॉमेंट्स
thumbnail