खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस की नई धमकी, कनाडा में भारतीय दूतावास को घेरने का एलान
खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने कनाडा के वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने की धमकी दी है. साथ ही एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें भारत के हाई कमिश्नर Dinesh Patnaik की तस्वीर है. बयान में SFJ ने क्या कहा?

कनाडा में मार्क कार्नी की सरकार बनने के बाद भारत ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच संबंध सुधर जाएंगे. पहले ओटावा ने और फिर नई दिल्ली ने अपने-अपने हाई कमीश्नर नियुक्त किए. कनाडा ने क्रिस्टोफर कूटर को नई दिल्ली में नियुक्ति दी. जबकि भारत ने दिनेश पटनायक को ओटावा में अपना उच्चायुक्त नियुक्त किया. लेकिन अब खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने कनाडा के वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने की धमकी दी है. खालिस्तानी संगठन ने एक बयान जारी किया है, जिसमें भारतीय-कनाडाई लोगों को 18 सितंबर को वाणिज्य दूतावास में जाने से मना किया गया है. SFJ ने 18 सितंबर की सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) से दूतावास की 12 घंटे की घेराबंदी का एलान किया है.

बयान में कहा गया है,
भारत के हाई कमिश्नर पर निशानादो साल पहले, 18 सितंबर 2023, तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद को बताया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की भूमिका की जांच चल रही है. अब दो साल बाद भी भारतीय वाणिज्य दूतावास, खालिस्तान जनमत संग्रह के समर्थकों को निशाना बनाकर जासूसी नेटवर्क के जरिए निगरानी करने का काम कर रहे हैं.
बयान के साथ, SFJ ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें भारत के हाई कमिश्नर दिनेश पटनायक की तस्वीर है. उनकी तस्वीर के नीचे लिखा है,
कनाडा में भारत के हिंदुत्व आतंक का नया चेहरा.

ये भी पढ़ें: कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों की ISI से 'सीक्रेट मीटिंग', क्या प्लान बन रहा है?
खालिस्तानी संगठन SFJ ने आरोप लगाया कि उनके लिए खतरा इतना गंभीर था कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) को इंद्रजीत सिंह गोसल को ‘गवाह सुरक्षा’ (Witness Protection) की पेशकश करनी पड़ी, जिन्होंने निज्जर की मौत के बाद खालिस्तान जनमत संग्रह अभियान का नेतृत्व संभाला था. हालांकि, इस खबर को लिखे जाने तक भारत में विदेश मंत्रालय या वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वीडियो: खालिस्तानी आतंकी पन्रू की हत्या की साजिश, भारत की कमेटी ने किसपर एक्शन की बात कही?