Where is Amritpal Singh

कहां है अमृतपाल सिंह? चार साथी एयरफोर्स के विमान से असम भेजे गए

छापेमारी के बाद अमृतपाल सिंह के पिता ने क्या बताया?
Police comes out with last location of Amritpal Singh, search continues
पुलिस अमृतपाल की तलाशी कर रही है (फोटो- ट्विटर)
pic
Invalid Date Invalid Date
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large

‘खालिस्तानी’ अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. अमृतपाल सिंह को फरार घोषित कर दिया है. पुलिस की टीमें अमृतपाल की तलाश में लगातार लगी हुई है. इस बीच अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. साथ ही पुलिस ने अमृतपाल सिंह के घर पर तलाशी भी ली. इधर सुरक्षा कारणों की वजह से पंजाब पुलिस 4 आरोपियों को एयरफोर्स के विमान से असम के डिब्रूगढ़ ले गई है. 

आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की कई टुकड़ियां अमृतपाल और उसके साथियों की तलाशी में लगी हैं. पुलिस के मुताबिक अमृतपाल सिंह को आखिरी बार ‘शाहकोट’ के पास देखा गया था. लेकिन अभी भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब पुलिस 4 आरोपियों को असम ले गई है. ऐसा सुरक्षा कारणों को देखते हुए किया गया है. इन आरोपियों को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. 

पिता बोले कोई जानकारी नहीं है

रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि उन्हें उनके बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. तरसेम ने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि अमृतपाल के बारे में कोई पुख्ता जानकारी मिल जाए. तरसेम सिंह ने कहा कि पुलिस ने उनके घर में 3 से 4 घंटे तक तलाशी ली.

बता दें कि 18 मार्च की दोपहर ऐसी खबरें आई थी कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है. लेकिन शाम होते-होते ये जानकारी सामने आई कि अमृतपाल पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है. पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सभी के पास से मिले हथियारों को जब्त कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने 9 राइफलें और एक रिवाल्वर जब्त की है. 

अमृतपाल सिंह के सर्च ऑपरेशन के बीच पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी भी दी गई है कि पंजाब में इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गई हैं. पहले आज 19 मार्च तक इंटरनेट और SMS सर्विस बंद की गई थीं, लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक राज्य में 20 मार्च तक इंटरनेट और SMS पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके साथ ही पंजाब के कुछ इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.

थाने में किया था बवाल

खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने फरवरी महीने में कथित तौर पर पंजाब के अमृतसर के अजनाला थाने में हिंसा की थी. तब से ही अमृतपाल सिंह चर्चा में बना हुआ है. आरोप है कि अमृतपाल सिंह के कई समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों के साथ पुलिस बैरिकेड़स पर हमला किया. उसे तोड़ दिया था.

अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि किडनैप और हमले के केस में पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सहयोगियों लवप्रीत तूफान और बलदेव सिंह को अरेस्ट कर लिया था. और पुलिस थाने पर हिंसा करने वाले लोग इस अरेस्ट का विरोध कर रहे थे. इस भीड़ में अमृतपाल सिंह भी शामिल था. अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने अमृतपाल सिंह को अरेस्ट करने की मांग भी की थी. लेकिन पंजाब पुलिस ने उसे अरेस्ट नहीं किया था.


वीडियो: लॉरेन्स बिश्नोई का इंटरव्यू कहां हुआ, पंजाब पुलिस ने ये सफाई दे दी

और भी

कॉमेंट्स
thumbnail