The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kerala man sreeju wins rs 45 crore in a weekly mahzooz lottery in uae

केरल के शख्स ने जीती 45 करोड़ की लॉटरी, इतने पैसों से क्या करने का प्लान है?

केरल के रहने वाले 39 साल के श्रीजू ने UAE में 45 करोड़ की एक लॉटरी अपने नाम की है. कंट्रोल रूम ऑपरेटर की नौकरी करने वाले श्रीजू पिछले 3 सालों से हर महीने महजूज लॉटरी की 2 टिकट खरीदते रहे हैं. अब जाकर उनकी किस्मत चमकी और उन्होंने सीधे पहला ईनाम जीत लिया है.

Advertisement
Kerala Man Sreeju wins Rs. 45 crore prize money in a weekly Mahzooz Saturday millions lucky draw in UAE.
केरल के रहने वाले 39 साल के श्रीजू महजूज सटरडे मिनियन्स लकी ड्रॉ में जीती ईनाम की रकम से एक घर खरीदना चाहते हैं. (फोटो क्रेडिट - महजूज)
pic
प्रज्ञा
17 नवंबर 2023 (Published: 08:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के रहने वाले श्रीजू ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में करीब 45 करोड़ रूपये की लॉटरी (Kerala man won 45 crore lottery) जीत ली है. वे यहां के तेल और गैस उद्योग में कंट्रोल रूम ऑपरेटर की नौकरी करते हैं. हजारों लोगों की तरह वे भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी की टिकट खरीदते रहे हैं.

गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीजू 39 साल के हैं. वे करीब 11 साल से UAE के फुजैराह शहर में रहकर काम कर रहे हैं. उन्होंने महजूज नाम की कंपनी में सटरडे मिनियन्स ड्रॉ नाम की लॉटरी जीती. इसका रिजल्ट 11 नवंबर को जारी किया गया. जब श्रीजू के पास ये खबर पहुंची तो, वे अपने काम पर ही थे.

रिपोर्ट में महजूज कंपनी के हवाले से बताया गया कि इतना बड़ा इनाम जीतने पर श्रीजू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,

"लॉटरी जीतने की खबर सुनकर तो मैं हैरान ही रह गया. मैंने कोई भी इनाम नहीं, बल्कि सबसे बड़ा इनाम जीता है. महजूज खाता चेक करते समय, मैं अपनी कार में था. मुझे अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. कुछ समय के लिए तो मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या करूं. मैंने महजूज से फोन आने का इंतजार किया."

ये भी पढ़ें- टिकट खरीदा और चार घंटों में लग गई 2.5 करोड़ की लॉटरी

श्रीजू ने आगे बताया,

"मैं पिछले तीन सालों से महीने में दो बार महजूज में भाग लेता रहा हूं. मैंने किसी भी महीने में इस लॉटरी की टिकट खरीदना नहीं छोड़ा. मुझे उम्मीद थी कि मैं कभी तो जीतूंगा. लेकिन मुझे इस बार जीतने की उम्मीद नहीं थी. कम से कम 45 करोड़ रूपये जीतने की तो बिल्कुल नहीं."

श्रीजू केरल में खरीदेंगे अपना घर 

श्रीजू 6 साल के जुड़वा बच्चों के पिता हैं. उन्होंने बताया कि वे जीती हुई रकम से अपना सालों पुराना सपना पूरा करेंगे. वे हमेशा से केरल में एक घर खरीदना चाहते थे. अब बिना उधार लिए वे अपने इस सपने को पूरा कर पाएंगे. हालांकि, बाकी बचे हुए पैसों से क्या करना है, वो उन्होंने अभी सोचा नहीं है.

ये भी पढ़ें- 11 सफाईकर्मियों ने मिलकर लिया 250 का लॉटरी टिकट, इनाम मिला 10 करोड़ रुपये

UAE में रहकर काम करने वाले कई भारतीय लोग लॉटरी में अपनी किस्मत आजमाते हैं. पहले यहां केवल 2 बड़े लकी ड्रॉ चला करते थे. लेकिन अब कई कंपनियां लॉटरी की टिकट बेचती हैं और लकी ड्रॉ कराती हैं. यहां की लॉटरी का फायदा ये है कि यहां ईनाम में मिलने वाली राशि से टैक्स नहीं काटा जाता. जबकि केरल में होने वाली लॉटरी में टैक्स के पैसे काटे जाते हैं. 

वीडियो: केरल: ऑटो ड्राइवर ने 25 करोड़ की लॉटरी लगते ही बैंक से क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()