The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Man Search Nearest Suicide Points Postmortem Report UP Ghaziabad Gurugram Police

नहर में लाश, सर्च हिस्ट्री में सुसाइड, पोस्टमार्टम में कुछ और... इस केस ने दो राज्यों की पुलिस को कनफ्यूज कर दिया है

Ghaziabad News: मृतक 15 जनवरी से लापता था. अपनी पत्नी से काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. 16 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई. 22 जनवरी को शव मिला. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात सामने आई है.

Advertisement
Man Search Nearest Suicide Points Postmortem Report UP Ghaziabad Gurugram Police
पुलिस ने मृतक के मोबाइल पर उसकी सर्च हिस्ट्री की जांच की थी. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
24 जनवरी 2025 (Published: 09:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) की गंगनहर से एक 33 साल के व्यक्ति का शव मिला था. मृतक के मोबाइल की जांच की गई तो सर्च हिस्ट्री का ब्योरा मिला. व्यक्ति ने अपने फोन पर आखिरी बार इलाके के “सुसाइड प्वाइंट्स” के बारे में सर्च किया था. इसी आधार पर पुलिस ने आशंका जताई थी कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है. लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो सच कुछ और ही निकला.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि व्यक्ति की मौत गला घोंटने के कारण हुई है. मृतक की पहचान UP के बिजनौर जिले के निवासी प्रिंस राणा के रूप में हुई है. प्रिंस गुरुग्राम में रहता था और एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करता था.

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी ने 16 जनवरी को पालम विहार पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि प्रिंस 15 जनवरी को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. 

ये भी पढ़ें: यूट्यूब से सीखा तंत्र-मंत्र, फिर गया गाजियाबाद, और अमीर बनने के लिए एक युवक की जान ले ली

जिस जगह पर शव मिला था, वो मसूरी थाना क्षेत्र में पड़ता है. वहां के सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 22 जनवरी की शाम करीब 6 बजे उन्हें शव की जानकारी मिली थी. पुलिस ने देखा कि शव सड़ चुका था और गले में लाल कपड़ा बंधा हुआ था. शव के साथ मिले आधार कार्ड और वॉलेट से उसकी पहचान की गई. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है प्रिंस की मौत गला घोंटने के कारण दम घुटने से हुई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि, इस मामले की जांच कर रही गुरुग्राम पुलिस को अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. पालम विहार के SHO ने बताया है कि रिपोर्ट मिलते ही उस आधार पर इस मामले की जांच की जाएगी.

SHO ने ये भी बताया कि मृतक के फोन को एयरप्लेन मोड पर रखा गया था और उसने अपनी पत्नी से काम पर जाने के बारे में झूठ बोला था. पुलिस ने कहा कि मृतक उस दिन ऑफिस नहीं गया था. पुलिस को कुछ ऐसे पत्र भी मिले हैं, जिनमें लिखा है कि उसने कुछ लोगों से उधार ले रखे थे.

(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही ज़रूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)

वीडियो: गाजियाबाद में गार्ड की बेरहमी से पिटाई, वायरल वीडियो पर पुलिस इंसाफ कब दिलाएगी?

Advertisement