इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस 1935 में बना एक संगठन है. भारतीय इतिहासकारों की सबसेबड़ी अकादमिक और प्रफेशनल बॉडी. 2019 में इसका 80वां सत्र बुलाया गया. जगह तय हुई-केरल की कन्नूर यूनिवर्सिटी. तारीख़- 28 से 30 दिसंबर. यहां हंगामा हुआ केरल केराज्यपाल आरिफ़ मुहम्मद ख़ान के भाषण के दौरान. वो बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रममें बुलाए गए थे. हंगामे में शामिल थे मशहूर इतिहासकार इरफ़ान हबीब. जो IHC केकार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. ये मामला क्या है, पूरा घटनाक्रम क्या है, इस वीडियो मेंहम आपको यही बता रहे हैं.