रामायण का एक आसान सा सवाल नहीं बता पाईं सोनाक्षी और फिर ट्विटर पर ट्रोल हो गईं
और ये हाल तब है, जब उनके पिता हैं शत्रुघ्न, चाचा हैं राम, लक्ष्मण भरत, भाई हैं लव-कुश और बंगले का नाम है रामायण.
Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा तो पता ही नहीं कि संजीवनी बूटी हनुमान जी किसके लिए लेकर आए थे. भद्द पिट गई.
पिता का नाम- शत्रुघ्न
चाचा का नाम- राम सिन्हा, लक्ष्मण सिन्हा, भरत सिन्हा
भाई का नाम- लव और कुश
सवाल- रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?
A- सुग्रीवB- लक्ष्मणC- सीताD- राम
जवाब- राम
और ये जवाब हमने नहीं, बॉलीवुड की मशहूर हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा ने दिया है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा, जिनके पिता हैं शत्रुघ्न सिन्हा, चाचा हैं राम सिन्हा, लक्ष्मण सिन्हा और भरत सिन्हा. सोनाक्षी के दो भाई हैं जिनके नाम हैं लव और कुश. सोनाक्षी जिस बंगले में रहती हैं, उसका नाम है रामायण. और जब वो केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने पहुंची तो उन्होंने कहा कि हनुमान राम के लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. और जब ट्विटर पर बैठे लोगों को सोनाक्षी सिन्हा के रामायण के इस गलत ज्ञान की जानकारी हुई, वो ट्विटर पर ही लट्ठ लेकर दौड़ पड़े. पूरे खानदान का इतिहास बताने लगे और सोनाक्षी को ट्रोल कर दिया.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा-
Names of few people from #SonakshiSinha
— Vivek Kumar✳️100%फॉलो (@VivekKu900) September 21, 2019
's family: Shatrughan (Dad) Luv (Brother) Kush (Brother) Ram (Uncle) Lakshman (Uncle) Bharat (Uncle) Name of his father's residence: RAMAYANA pic.twitter.com/7brPRcpFgL
वीडियो देखें : अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लोगों ने आरे फॉरेस्ट्स को लेकर प्रदर्शन किया, लेकिन क्यों?