The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kazakhstan Aktau Plane Crash H...

कजाकिस्तान प्लेन क्रैश के बाद कैसा था फ्लाइट के अंदर का मंजर, ज़िंदा बचे यात्री ने वीडियो दिखाया

Azerbaijan Airlines Plane Crash: विमान को Russia जाना था लेकिन किसी कारण से अक्ताउ शहर के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. एक जिंदा बचे यात्री ने इस घटना के दौरान केबिन के अंदर का वीडियो बनाया लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री विमान में दबे हुए हैं और उनके सामान बिखरे पड़े हैं.

Advertisement
Kazakhstan Plane Crash
प्लेन क्रैश में लगभग 38 लोगों की जान चली गई. (तस्वीर: AP)
pic
रवि सुमन
26 दिसंबर 2024 (Updated: 26 दिसंबर 2024, 10:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कजाकिस्तान के अक्ताउ (Aktau Plane Crash) शहर के पास 62 यात्रियों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इनमें से लगभग 20 यात्रियों की जान बचाई गई. विमान को रूस जाना था. रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस का ये विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोज्नी जा रहा था. लेकिन ग्रोज्नी में कोहरे के कारण विमान का रास्ता बदल दिया गया. एक जिंदा बचे यात्री ने इस घटना के दौरान केबिन के अंदर का वीडियो बनाया लिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री विमान में दबे हुए हैं और उनके सामान बिखरे पड़े हैं.

कजाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि विमान दुर्घटना में कम से कम 25 यात्री बच गए. हालांकि, मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया कि 42 लोगों के मरने की आशंका है. विमान के क्रैश होने का फुटेज भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें: चीन ने बना लिए F-35 जैसे दो-दो फाइटर जेट, भारत का स्टेल्थ विमान अभी डिज़ाइन में ही अटका है

वीडियो मे देखा जा सकता है कि प्लेन जमीन की ओर आने लगता है. विमान जमीन से टकराता है और फिर वो आग के गोले में बदल जाता है.

सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना से जुड़े कई और वीडियो भी वायरल हैं. एक वीडियो आग बुझाने के लिए पहुंचे कर्मचारी के ‘बॉडी कैम’ से रिकॉर्ड किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि मौके पर गाड़ियों की कतार लगी है. सायरन की आवाज आ रही है और प्लेन से धुएं का गुबार उठ रहा है. फायरफाइटर्स आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन तब तक प्लेन पूरी तरह से जल चुका है. प्लेन के टूटे हिस्से, यात्रियों के कपड़े और दूसरे सामानों को मौके पर बिखरा हुआ देखा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजरबैजान एयरलाइंस के एम्ब्रेयर 190 विमान में 63 यात्री थे. प्लेन में चालक दल के 5 सदस्य भी सवार थे. किसी कारण से अक्ताउ से लगभग 3 किमी दूर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि संभावित तकनीकी समस्या सहित घटना के दूसरे कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में क्रैश हुआ प्लेन, 67 लोग थे सवार, VIDEO आया सामने

कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बाद में कहा कि अग्निशमन सेवाओं ने दुर्घटना के बाद लगी आग को बुझा दिया है. और जिंदा बचे लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो: तारीख: बंगाल से आ रहा प्लेन जब पटना में क्रैश कर गया, 60 लोगों की मौत हुई थी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement