The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kazakhstan Passenger plane cra...

Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में क्रैश हुआ प्लेन, 67 लोग थे सवार, VIDEO आया सामने

Kazakhstan plane crash:प्लेन अज़रबैजान की राजधानी से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी शहर जा रहा था.

Advertisement
Kazakhstan Passenger plane crash Aktau Russia Azerbaijan
Kazakhstan Plane Crash का वीडियो सामने आया है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया/ रॉयटर्स)
pic
हरीश
25 दिसंबर 2024 (Updated: 25 दिसंबर 2024, 04:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के पास एक प्लेन क्रैश (Kazakhstan Plane Crash Video) हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक 27 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया गया कि प्लेन अज़रबैजान की राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी शहर जा रहा था. लेकिन ग्रोज़्नी में कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल दिया गया था.

कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया है कि विमान में 62 यात्री और क्रू मेंबर के 5 लोग सवार थे. इनमें से 27 लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. विमान अज़रबैजान से रूस जा रहा था और कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

क्रैश हुआ प्लेन अज़रबैजान एयरलाइंस का है. अज़रबैजान एयरलाइंस ने इसे लेकर बयान जारी किया. बयान में बताया गया कि फ़्लाइट नंबर J2-8243 वाला 'एम्ब्रेयर 190 विमान' अज़रबैजान की राजधानी बाकू से निकला था और उसने रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोज़नी में लैंड होना था. लेकिन उसे कज़ाख़ शहर अकताऊ से लगभग 3 किलोमीटर (1.8 मील) दूर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. अकताऊ को एक तेल और गैस केंद्र वाला शहर बताया जाता है.

ये भी पढ़ें - प्लेन क्रैश: 20 मौत, इकलौते बचे आदमी ने बताया, मगरमच्छ था!

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें देखा जा सकता है कि प्लेन उड़ते हुए ज़मीन पर जा गिरा. साथ ही, ज़मीन से टकराते ही आग की लपटों में घिर गया और घना काला धुआं उठने लगा. क्रैश के बाद की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें प्लेन दो टुकड़ों में बंटा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके आसपास एंबुलेंस और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हैं.

रूस की अलग-अलग न्यूज़ एजेंसियों ने अधिकारियों के हवाले से बताय कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. तकनीकी समस्या समेत सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है. वहीं, अज़रबैजान के अधिकारियों ने बताया है कि दुर्घटना के बाद, अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव रूस से घर लौट रहे हैं. इल्हाम अलीयेव 25 दिसंबर को रूस के एक समिट में भाग लेने वाले थे. लेकिन अब, उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है.

ये एक नैरो बॉडी जहाज़ था. नैरो बॉडी जहाज़ वो होते हैं जिनकी चौड़ाई 13 फीट तक ही हो सकती है. Kazakhstan में क्रैश हुआ प्लेन भी नैरो बॉडी जहाज़ था. इस जहाज़ को ब्राज़ील की एम्ब्रेयर कंपनी ने बनाया था. इन जहाजों को कम दूरी की उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

(न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

वीडियो: नेपाल प्लेन क्रैश: कुल 19 लोग सवार थे, 18 की मौत हो गई, इकलौते बचे पायलट की क्या कहानी है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement