Katy Perry के साथ डिनर डेट करते दिखे Justin Trudeau, वीडियो ने हलचल मचा दी
Dinner Date के दौरान Katy Perry और Justin Trudeau के साथ प्राइवेट सिक्योरिटी टीम भी मौजूद थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डेट के दौरान उनकी प्राइवेसी में कोई खलल ना पड़े.

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जनवरी 2025 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से वो काफी कम नजर आए. लेकिन अब ट्रूडो जिस तरह नजर आए, उसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. कनाडा के तलाकशुदा पूर्व पीएम ट्रूडो को ग्लोबल पॉप स्टार कैटी पेरी के साथ डिनर डेट पर देखा गया. ये दोनों मॉन्ट्रियल के एक शानदार फ्रेंच रेस्टोरेंट 'Le Violon' में एक साथ मौजूद थे. इस खास मुलाकात के बाद से दोनों के बीच रोमांस के कयास लगाए जा रहे हैं.
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों को एक कोने वाली टेबल पर बैठकर लंच करते हुए देखा गया. चश्मदीदों के अनुसार, दोनों के बीच काफी गर्मजोशी और दोस्ताना तरीके से बातचीत हुई. उन्होंने साथ में कॉकटेल और ऐपेटाइजर का स्वाद लिया, जिसमें खासतौर पर टेस्टी लॉब्स्टर स्पेशल भी था.
डिनर डेट के दौरान दोनों के साथ प्राइवेट सिक्योरिटी टीम भी मौजूद थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डेट के दौरान उनकी प्राइवेसी में कोई खलल ना पड़े. रेस्टोरेंट के शेफ ने भी बीच में आकर निजी तौर पर उनका स्वागत किया. डिनर के बाद दोनों ने रेस्टोरेंट के किचन का दौरा किया और स्टाफ को धन्यवाद दिया.
अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि कैटी पेरी और जस्टिस ट्रूडो ने अभी तक कुछ भी खुलकर नहीं बोला है. सोशल मीडिया पर #KatyPerryBoyfriend और #JustinTrudeauDating जैसे हैशटैग्स छाए हुए हैं.
कैटी पेरी इस वक्त अपनी नई एल्बम '143' के प्रमोशन के लिए कनाडा में हैं. उन्होंने हाल ही में विन्निपेग में परफॉर्म किया था. उनका अगला शो ओटावा में होने वाला है. पेरी का इस साल की शुरुआत में एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम से ब्रेकअप हो गया था. दोनों की एक बेटी भी है. कथित तौर पर दोनों के बीच दोस्ताना संबंध बने हुए हैं और साथ मिलकर बेटी की परवरिश करेंगे.
दूसरी तरफ, जस्टिन ट्रूडो ने इस साल प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 2023 में ट्रूडो अपनी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो से अलग हो गए और उनकी 18 साल पुरानी शादी टूट गई.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर भारत को धमकाया, ट्रेड डील गरारी कहां अटक गई?