The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • karnataka cd case rape accused prajwal revanna arrested by sit in bengaluru cid germany

प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से लौटते ही SIT ने किया गिरफ्तार, रेप केस में मांगी जाएगी रिमांड

Prajwal Revanna को मेडिकल टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा. गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में सामने पेश कर कस्टडी की मांग होगी.

Advertisement
karnataka cd case rape accused prajwal revanna arrested by sit in bengaluru cid germany
प्रज्वल रेवन्ना 31 मई की सुबह को बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
31 मई 2024 (Published: 08:10 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक CD केस में रेप आरोपी JD(S) सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) जर्मनी से भारत लौट आए हैं. 31 मई की सुबह-सुबह वो बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. पहुंचने के साथ ही प्रज्वल को SIT ने अरेस्ट कर लिया है (Prajwal Revanna Arrested). इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए CID ऑफिस ले जाया गया. 35 दिन बाद जर्मनी से लौटे प्रज्वल पर कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मई को ही प्रज्वल को मेडिकल टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा. गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. वहां पुलिस कस्टडी की मांग करेगी. कहा जा रहा है कि SIT प्रज्वल की 14 दिनों की कस्टडी मांग सकती है. 

बता दें, 30 मई की दोपहर को इंटरपोल से उनके आने की सूचना मिल गई थी. इसके बाद SIT, बेंगलुरु पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट से ही अरेस्ट करने की तैयारी की. अरेस्ट के बाद SIT की टीम एयरपोर्ट से दो सूटकेस भी अपने साथ लेकर गई है.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि SIT आगे की जांच के लिए आरोपियों और पीड़ितों के सेल फोन टावर लोकेशन की जानकारी जैसे तकनीकी डेटा का इस्तेमाल कर रही है. करीब एक दर्जन से अधिक गवाहों के बयान भी इकट्ठा किए गए हैं. 30 मई को SIT ने हासन में प्रज्वल के MP क्वार्टर से बेड, खाट और फर्नीचर जब्त किया था. खबर है कि प्रज्वल की गिरफ्तारी के बाद उनकी आवाज के और DNA के सैंपल इकट्ठा किए जाएंगे. आवाज़ के सैंपल से पता लगाया जाएगा कि वायरल वीडियोज में आ रही आवाज प्रज्वल की है या नहीं.

ये भी पढ़ें- '3 साल रेप किया...' अब पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने सुनाई आपबीती, प्रज्वल रेवन्ना का एक और 'कांड' पता लगा

कर्नाटक में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के साथ ही प्रज्वल रेवन्ना ने 27 अप्रैल को देश छोड़ दिया था. फिर 27 मई को रेवन्ना ने एक वीडियो संदेश जारी किया था. और कहा था कि वो 31 मई की सुबह 10 बजे जांच में मदद के लिए पुलिस के सामने पेश होंगे. उन्होंने कहा था कि उन पर लगाए सारे आरोप झूठे हैं. और इन आरोपों के कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे.

प्रज्वल के खिलाफ अब तक तीन रेप के मामले दर्ज हो चुके हैं. 

वीडियो: सेक्स स्कैंडल का आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना कैसे भागा

Advertisement