The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kailash-gehlot 5 hour interrog...

'गोवा चुनाव में क्या हुआ पता नहीं...', क्या केजरीवाल के एक और मंत्री ED के जाल में फंस जाएंगे?

ED ने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि कैलाश गहलोत के पास एक ही सिम नंबर था लेकिन उनका IMEI तीन बार बदला गया.

Advertisement
kailash-gehlot 5 hour interrogation ed ask connection goa election funding vijay nair government bungalow questions
कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर एजेंसी आगे भी बुलाएगी तो वह पेश होंगे.(तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
30 मार्च 2024 (Updated: 30 मार्च 2024, 10:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन लगातार जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब ED ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को समन भेजा था. आज 30 मार्च को करीब 5 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई.

जांच एजेंसी का आरोप है कि AAP नेता कैलाश गहलोत भी उस ग्रुप का हिस्सा थे जिसने दिल्ली आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार किया था और साउथ ग्रुप के साथ लीक किया गया. इतना ही नहीं ED ने AAP नेता पर शराब कारोबारी विजय नायर को अपना सरकारी आवास देने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह और CM केजरीवाल जेल में हैं.

पूछताछ के बाद क्या बोलो कैलाश?

कैलाश गहलोत ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि,

“मुझसे जो भी सवाल पूछे गए, मैंने उन सभी का जवाब दिया. मैं कभी AAP के गोवा चुनाव अभियान का हिस्सा नहीं था. जो कुछ हुआ उससे मैं अनभिज्ञ था. मैं अपने आवंटित आधिकारिक बंगले में नहीं रह रहा था. बंगले में विजय नायर रह रहे थे. मुझे सिविल लाइंस में सरकारी बंगला आवंटित किया गया था, लेकिन मैं हमेशा वसंत कुंज में अपने निजी आवास में रहता था क्योंकि मेरी पत्नी और बच्चे वहां से जाना नहीं चाहते थे.”

तीन बार बदला IMEI

ED ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति के तहत 'साउथ ग्रुप' ने शराब कारोबार के लाइसेंस के एवज में AAP और उसके नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी. ‘साउथ ग्रुप’ में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता शामिल थीं. ED ने अपने चार्जशीट में यह भी आरोप लगाया है कि कैलाश गहलोत के पास एक ही सिम नंबर था लेकिन उनकी IMEI (अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान) तीन बार बदला गया.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के एक और मंत्री को ED का बुलावा, पूछताछ जारी, शराब नीति मामले में क्या आरोप लगे?

वीडियो: अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर UN ने क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement