The Lallantop
Advertisement

Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर गिरफ्तार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट AltNews के सह-संस्थापक पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया है

Advertisement
mohammad-zubair
मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
27 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:07 IST)
Updated: 28 जून 2022 12:07 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने ऑल्ट न्यूज (Alt News) के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153 और 295A के तहत गिरफ्तार किया है. उन पर सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगे हैं.

बता दें कि धारा 153 दंगा करने के इरादे से किसी को उकसाने या दंगा करने पर लगाई जाती है. वहीं धारा 295 ए किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का जानबूझकर अपमान करने पर लगाई जाती है.

दिल्ली पुलिस ने क्या बताया?

आजतक की श्रेया चटर्जी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एक केस में पर्याप्त सबूत होने के बाद ही मोहम्मद जुबैर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जुबैर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने जा रही है. ताकि पूछताछ के लिए उनकी कस्टडी मांगी जा सके.

मोहम्मद जुबैर के सहयोगी ने क्या बताया?

AltNews के को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने भी अपने सहयोगी मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया,

'दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2020 के एक मामले में पूछताछ करने के लिए मोहम्मद जुबैर को बुलाया था, उस मामले में उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है. लेकिन, आज शाम को हमें बताया गया कि जुबैर की गिरफ्तारी एक अन्य केस में हुई है. जिन धाराओं में उनकी गिरफ्तारी हुई है, उनके तहत गिरफ्तारी से पहले अनिवार्य नोटिस नहीं दिया गया. बार-बार अनुरोध के बावजूद हमें एफआईआर की कॉपी भी नहीं दी जा रही है.'

ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा

AIMIM  मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा,

‘मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है. उन्हें बिना किसी नोटिस के किसी अज्ञात FIR के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह पूरी तरह प्रक्रिया का उल्लंघन है. दिल्ली पुलिस मुस्लिम विरोधी नरसंहार के नारे लगाने वालों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती है, लेकिन हेट स्पीच की रिपोर्टिंग करने के 'क्राइम' और मिस इंफॉर्मेशन का मुकाबला करने वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करती है.’

‘BJP की फेक न्यूज का पर्दाफाश करने वाले गिरफ्तार’

मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का भी रिएक्शन आया है. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा,

‘दुनिया के बेहतरीन पत्रकारों में से एक की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है, मोहम्मद जुबैर हर दिन भाजपा की फेक न्यूज फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हैं.’

 डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement