The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • johnny sins bhuvan bam Titu Talks program lallantop adda

जॉनी सिन्स के साथ शो करके कैसा लगा? सवाल पर क्या बोले भुवन बाम

जब फैन ने भुवन से पूछ लिया एडल्ट फिल्मों के एक्टर जॉनी सिन्स से हुई मुलाकात के बारे में

Advertisement
johnny sins bhuvan bam
भुवन बाम ने लल्लनटॉप अड्डे के मंच पर आकर अपने फैन्स से खूब बातें कीं
pic
अभय शर्मा
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 07:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2022 का लल्लनटॉप अड्डा (Lallantop Adda 2022) जमा दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में. तीन दिन तक चला. इसमें शिरकत की देश की मशहूर हस्तियों और फ़िल्म स्टार्स ने. एक्टर और यूट्यूब स्टार भुवन बाम भी लल्लनटॉप अड्डे के मंच पर आए और फैन्स से जमकर बतियाए. इस दौरान उनके एक फैन ने उनसे पूछा लिया कि उन्होंने एडल्ट फिल्मों के एक्टर जॉनी सिन्स के साथ काम किया है, उसका अनुभव कैसा था?

भुवन बाम ने मुस्कराते हुए कहा,

'मुझे इसी बात का डर था. मुझे डर था कि कोई मुझसे कहीं ये सवाल न पूछ बैठे. मैं इसलिए ही इस मंच पर 10 मिनट लेट आया हूं. कुछ नहीं भाई वो केवल दूर के ढोल सुहावने जैसी बात है. और कुछ नहीं.'

बता दें कि एडल्ट फिल्मों के एक्टर जॉनी सिन्स भुवन बाम के यूट्यूब शो 'टीटू टॉक्स' में आए थे. 'टीटू टॉक्स' में भुवन किसी चर्चित हस्ती को बुलाकर उससे बातचीत करते थे. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी उनके इस शो में शिरकत की थी. 

भुवन बाम के साथ काम करना हो तो क्या करें?

लल्लनटॉप अड्डे के मंच पर एक प्रशंसक ने भुवन से ये भी पूछा कि अगर कोई उनके साथ काम करने का इच्छुक हो तो क्या करे? कैसे उन तक पहुंचे?

इस का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

'मेरी ऑफिसियल ईमेल आईडी मेरे फेसबुक पेज पर मिल जाएगी. आप उस आईडी पर मेल कीजिए और सब्जेक्ट में लिखिए लल्लनटॉप. उसमें अपना सीबी जरूर अटैच कीजिएगा. इसके बाद आपको ऑडिशन देना पड़ेगा. अपने शो 'ढिंढोरा' का सीजन-2 लिखना मैंने शुरू कर दिया है. अगर आपका ऑडिशन अच्छा लगा तो जरूर कुछ करूंगा.'

बता दें कि 'ढिंढोरा' यूट्यूब पर भुवन बाम का काफी चर्चित कॉमेडी शो है. इस शो के जरिए ही उन्हें OTT प्लेटफॉर्म तक पहुंचने का मौका मिला. डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर उनका नया शो 'ताजा खबर' जनवरी में रिलीज होने वाला है.

पूरा वीडियो देखें: भुवन बाम ने शाहरुख खान, जॉनी सिन्स और यूट्यूब वीडियोज़ पर क्या खुलासा किया?

Advertisement