'ट्रंप-मोदी की यारी अब बीती बात', अमेरिका के पूर्व NSA का दावा, बोले- वॉइट हाउस ने भारत को रूस - चीन के करीब ला दिया
John Bolton ने कहा कि White House ने अमेरिका-भारत संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है. जिससे पीएम मोदी Russia और China के करीब आ गए हैं. उनके मुताबिक चीन ने खुद को अमेरिका और Donald Trump के विकल्प के तौर पर खुद को पेश किया है.
.webp?width=210)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन (John Bolton) ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के रिश्तों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पीएम मोदी के साथ बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे, लेकिन अब वह खत्म हो गए हैं. उन्होंने आगाह किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ घनिष्ठ संबंध विश्व नेताओं को सबसे बुरे दौर से नहीं बचा पाएंगे.
ब्रिटिश मीडिया आउटलेट ‘एलबीसी’ को दिए एक इंटरव्यू में जॉन बोल्टन ने कहा,
राष्ट्रपति ट्रंप के पीएम मोदी के साथ व्यक्तिगत तौर पर बहुत अच्छे रिश्ते थे. मुझे लगता है कि अब वह रिश्ता खत्म हो गया है. और यह सभी के लिए एक सबक है. एक अच्छा व्यक्तिगत रिश्ता कभी-कभी मददगार हो सकता है,लेकिन यह आपको बुरे हालात से नहीं बचाएगा.
पूर्व NSA बोल्टन की यह टिप्पणी भारत और अमेरिका के संबंधों में आ रहे तनाव के बीच आई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आयात किए जाने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. वहीं शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के साथ मिलते दिखे. यह भारत की बदलती प्राथमिकताओं की ओर संकेत करता है. जॉन बोल्टनन ट्रंप के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके हैं. लेकिन अब वह ट्रंप के मुखर आलोचक हैं. उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नेताओं के साथ अपने निजी संबंधों के चश्मे से देखते हैं. इसलिए अगर उनके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे संबंध हैं, तो अमेरिका का रूस के साथ भी अच्छा संबंध होता. लेकिन जाहिर है, ऐसा नहीं है.
पूर्व NSA ने आगे कहा कि वॉइट हाउस ने अमेरिका-भारत संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है. जिससे पीएम मोदी रूस और चीन के करीब आ गए हैं. उनके मुताबिक चीन ने खुद को अमेरिका और डॉनल्ड ट्रंप के विकल्प के तौर पर खुद को पेश किया है.
ये भी पढ़ें - रूस से नाराज हो तो उसे सीधे सजा क्यों नहीं दे रहे? ये सुन ट्रंप बुरा भड़के, बोले- 'छोड़ दो ये नौकरी'
जॉन बोल्टनन अप्रैल 2018 से सितंबर 2019 तक डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे थे. बोल्टन अक्सर ट्रंप की विदेश नीति के बारे में अपनी राय रखते रहते हैं. इस साल अगस्त में ट्रंप द्वारा नियुक्त FBI निदेशक काश पटेल के आदेश पर फेडरल एजेंटों ने बोल्टन के घर पर छापा मारा था.
वीडियो: सोशल लिस्ट: डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौत पर बात, चीन, पुतिन, किम जोंग उन से चिढ़ गए?