रूस से नाराज हो तो उसे सीधे सजा क्यों नहीं दे रहे? ये सुन ट्रंप बुरा भड़के, बोले- 'छोड़ दो ये नौकरी'
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump से एक पत्रकार ने पूछा कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ नाराजगी तो दिखा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. ट्रंप इस सवाल से बहुत नाराज हो गए.
.webp?width=210)
टैरिफ और रूस से तेल व्यापार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत पर लगातार दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारत पर प्रतिबंध लगाए गए हैं और वो यहीं नहीं रुकने वाले हैं. उनका कहना है कि भारत पर आगे और भी ज्यादा प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
ओवल ऑफिस में पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान एक पोलिश पत्रकार ने उनसे पूछा कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ नाराजगी तो दिखा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. ट्रंप इस सवाल से नाराज दिखे. डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत पर टैरिफ लगाने से रूस को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा,
आपको कैसे पता कि कोई कार्रवाई नहीं हुई? भारत, चीन के बाद सबसे बड़ा खरीददार है… दोनों लगभग बराबर हैं… क्या आप कहेंगे कि भारत पर सेकेंड्री टैरिफ लगाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई?
रूस को लाखों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. क्या आप इसे कार्रवाई नहीं कहेंगे? और मैंने अभी तक दूसरा या तीसरा चरण पूरा नहीं किया है. लेकिन जब आप कहते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो मुझे लगता है कि आपको कोई नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए.
डॉनल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने भारत को स्पष्ट चेतावनी दी है. उन्होंने कहा,
दो हफ्ते पहले मैंने कहा था कि भारत अगर खरीददारी जारी रखता है, तो उसे और भी समस्याओं का सामना करना होगा. इसलिए, मुझे इस बारे में मत बताइए.
ये भी पढ़ें: विक्ट्री डे परेड में शी जिनपिंग की चेतावनी, चीन किसी से नहीं डरता
पुतिन, जिनपिंग और किम जोंग साथ नजर आए3 सितंबर को चीन की राजधानी बीजिंग में विक्ट्री डे का आयोजन किया गया था. इसमें पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक साथ देखा गया. ट्रंप से इस बारे में भी सवाल पूछा गया. पूछा गया कि क्या जिनपिंग और किम के साथ आने के लिए, ट्रंप रूस पर कोई सेकेंड्री प्रतिबंध लगाएंगे. इसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत पर प्रतिबंध लगाकर वो पहले ही रूस के खिलाफ एक्शन ले चुके हैं. उन्होंने कहा,
मैंने भारत के संबंध में पहले ही ऐसा कर लिया है, और हम अन्य चीजों से संबंधित एक्शन भी ले सकते हैं.
अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था. बाद में रूस से तेल खरीदने के कारण इसमें 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ (सेकेंड्री टैरिफ) जोड़ दिया गया. इस तरह 27 अगस्त से भारत पर 50 प्रतिशत का भारी अमेरिकी टैरिफ लागू है.
वीडियो: खर्चा-पानी: ट्रंप के टैरिफ से लड़ने के लिए मोदी सरकार अरबों का पैकेज देने जा रही है?