The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jitan ram manjhi on bihar poli...

‘पलटू राम’ बोलकर मांझी ने लल्लनटॉप को पहले ही बता दिया था कि बिहार में खेला होने वाला है

मांझी ने बताया था कि 'लालू ने तो नीतीश कुमार को पलटू राम की उपाधि दे ही दी है, तो जो पलटू राम हैं वो कभी भी पलटी मार सकते हैं.'

Advertisement
jitan ram manjhi on bihar politics and nitish kumar aides
मांझी ने बताया कि ये सभी बात वो ही नहीं कह रहे हैं, बहुत लोगों ने कही है. (फोटो- ट्विटर/लल्लनटॉप)
pic
प्रशांत सिंह
25 जनवरी 2024 (Updated: 25 जनवरी 2024, 11:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जीतन राम मांझी. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के कर्ता-धर्ता और बिहार के पूर्व सीएम. मांझी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है (Jitan Ram Manjhi on Nitish Kumar). उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आस-पास मौजूद लोग अपना रसूख बढ़ाने के लिए उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं.

जीतन राम मांझी ने एक बयान में कहा था कि कोई नीतीश को विषैला भोजन करवा रहा है.  सवाल का जवाब देते हुए मांझी ने कहा,

“अब इसको रिपीट करने की क्या जरूरत है. हमने तो कह दिया है. राजनीति में तो काफी बातें होती हैं. जो उनके नजदीकी हैं, सगे हैं और अपनी बात मनवाना चाहते हैं वो कुछ ऐसी व्यवस्था कर सकते हैं कि उनके खाने में कुछ मिला दें जिससे उनका दिमाग डगमगा जाए.”

जब मांझी से ये पूछा गया कि वो प्रदेश के सीएम और उनके आस-पास के लोगों पर बहुत गंभीर इल्जाम लगा रहे हैं, तो मांझी ने बताया,

“ये बात हम ही नहीं कह रहे हैं, बहुत लोगों ने कही है.”

मांझी से सवाल किया गया कि नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द वो कौन से लोग हैं जो अपना रसूख बढ़ाने में लगे हैं? जवाब देते हुए मांझी बोले,

“अब हम लोगों को इतना स्पष्ट मत करिए. कुछ पर्दे में भी रहने दीजिए. वैसे सब जानते हैं कि कौन लोग हैं. लेकिन हमारे मुंह से क्यों जानना चाहते हैं. आप भी जानते हैं कि हम इस चीज को नहीं कहेंगे. पर कोई तो है.”

मांझी ने आगे बताया कि उस समय दो गुट स्पष्ट रूप से बंट गए थे. एक संजय झा, अशोक चौधरी और विजय चौधरी का. दूसरा बिजेंद्र यादव और ललन सिंह का. बिजेंद्र यादव और ललन सिंह चाहते थे कि लालू जी के साथ मिल जाएं. संजय झा, अशोक चौधरी और विजय चौधरी चाहते थे कि एनडीए में मिल जाएं.

मांझी से जब ये कहा गया कि ललन सिंह को तो हटा दिया गया है. तो उन्होंने बताया कि इसका मतलब है कि वो लालू जी के साथ नहीं जाना चाहते हैं. वो एनडीए के साथ जाना चाहते थे. लालू जी ने तो उनको पलटू राम की उपाधि दे दी है, तो जो पलटुए राम हैं तो कभी भी पलटी मार सकते हैं.

वीडियो: जमघट: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार और लालू यादव के बारे में कौन सा किस्सा सुनाया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement