The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jharkhand class 8 student poin...

झारखंड: मिड-डे मील की राशि जबरन मांगी, नहीं मिली तो प्रिसिंपल पर पिस्टल तान दी

आरोपी छात्र स्कूल की 8वीं क्लास में पढ़ता है. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र अपने दोस्त के साथ सीधे उनके चेंबर में घुस गया और पैसे मांगने लगा.

Advertisement
Garhwa school
घटना के बाद स्कूल में जुटे छात्र और इस्तेमाल किया गया पिस्टल (फोटो- आज तक/चंदन कश्यप)
pic
साकेत आनंद
5 अगस्त 2022 (Updated: 5 अगस्त 2022, 09:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के गढ़वा जिले में आठवीं के एक छात्र ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल पर पिस्टल तान दी. छात्र अपने एक दोस्त के साथ था. दोनों ने ऐसा माहौल बनाया कि स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया. मामला गढ़वा के बंशीनगर थाना क्षेत्र का है. मध्य विद्यालय बिलासपुर में दोनों छात्र मिड-डे मील की रीइंबर्समेंट राशि मांगने गए थे. इसी दौरान उनका स्कूल के शिक्षकों के साथ विवाद हुआ. और फिर वे देसी कट्टा लेकर पहुंच गए.

छात्रों को बाल सुधार गृह भेजा गया

आजतक से जुड़े चंदन कश्यप की रिपोर्ट के मुताबिक छात्र के पास पिस्टल देखते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने दोनों नाबालिग छात्रों को स्कूल कैंपस से ही गिरफ्तार कर लिया और बाद में दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया. बाद में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल अपने मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक कर रहे थे तभी ये घटना हुई.

इंस्पेक्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक मिसफायर गोली, दो मोबाइल और एक बाइक जब्त किए गए हैं. प्रिंसिपल की शिकायत पर दोनों के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है.

दरअसल, कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद थे. छात्रों को मिड-डे मील का लाभ नहीं मिला था. बाद में सरकार ने मिड-डे मील की लागत राशि को प्रति छात्र के हिसाब से वितरित करने का आदेश दिया था. 4 अगस्त को छात्र स्कूल से इसी राशि की मांग करने आया था.

स्कूल के प्रिंसिपल ने क्या बताया?

अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया, 

"हम मिड-डे मील की रीइंबर्समेंट राशि बांटने को लेकर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के साथ बैठक कर रहे थे. सुबह करीब 11 बजे आठवीं का छात्र (आरोपी) आया और चैंबर में घुसने की कोशिश की. उसे बताया गया कि मीटिंग चल रही है और उसे इंतजार करने को कहा गया."

प्रिंसिपल ने आगे कहा, 

"कुछ ही देर में, वही छात्र एक दूसरे लड़के के साथ आया जो हमारे स्कूल का नहीं है. दूसरा लड़का पड़ोस के गांव का है. वे चेंबर में घुस गए और मुझसे पूछने लगे कि पैसे कब मिलेंगे. चेयरमैन ने उन्हें बताया कि कमेटी इस पर बातचीत कर रही है और उन्हें जल्द बताया जाएगा. लेकिन वे अड़ गए कि उन्हें पैसे अभी ही चाहिए. उसी दौरान उसने पॉकेट से पिस्टल निकालकर मुझ पर तान दी."

रिपोर्ट के मुताबिक, गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि पुलिस जांच कर ही है कि नाबालिग के पास पिस्टल कहां से आई. उन्होंने कहा कि लड़के झूठ बोल रहे हैं कि पिस्टल गांव में गिरी हुई मिली. वहीं बंशीधर नगर थाने के प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उनका मोबाइल नंबर लेकर कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.

वीडियो: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ PIL दायर करने वाला वकील गिरफ्तार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement