'फिर पत्नी उषा को भी भारत वापस भेजो...', इमिग्रेशन पर बोल कर बुरा फंस गए जेडी वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance ने दावा किया था कि इमिग्रेशन, अमेरिकी कामगारों की नौकरियां छीन रहा है. इसके बाद कई लोगों ने इस तरफ इशारा किया है कि वेंस की पत्नी Usha Vance भी भारतीय प्रवासी हैं और उन्हें भी भारत वापस भेज देना चाहिए.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) अपने एक बयान को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं. ‘X’ पर एक पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि बड़े पैमाने पर प्रवासन (इमिग्रेशन) अमेरिकी कामगारों की नौकरियां छीन रहा है. उनकी इस टिप्पणी पर लोगों ने नाराजगी जताई और इसे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बताया. कई लोगों ने इस तरफ इशारा किया कि वेंस की पत्नी उषा भी भारतीय प्रवासी हैं और उन्हें भी भारत वापस भेज देना चाहिए.
जेडी वेंस ने यह दावा ‘X’ पर किया और कहा कि बड़े पैमाने पर प्रवासन (इमिग्रेशन) अमेरिकी नागरिकों के मौके छीनता है. उनके इस बयान पर कई लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आई. इस बीच, लेखक और पॉलिटिकल कॉमेंटेटर वजाहत अली ने वेंस की पोस्ट के जवाब में लिखा,
इसका मतलब है कि आपको उषा, उनके भारतीय परिवार और अपने दोहरी नस्ल (द्विजातीय) के बच्चों को वापस भारत भेजना होगा.

वेंस का बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप प्रशासन ने इमिग्रेशन पर सख्ती और बढ़ा दी है. 3 दिसंबर को USCIS ने ऐलान किया की कि अब 19 देशों से आने वाले सभी आव्रजन आवेदन फिलहाल रोक दिए जाएंगे, जिनमें ग्रीन कार्ड और नागरिकता शामिल है. ये वही देश हैं जिन्हें पहले यात्रा प्रतिबंध वाली लिस्ट में रखा गया था.
ये भी पढ़ें: क्या US के उपराष्ट्रपति की पत्नी हिंदू धर्म छोड़ने वाली हैं? जेडी वैंस का बयान आया
'उषा एक दिन ईसाई धर्म को अपना लेंगी'
पिछले महीने जेडी वेंस ने अपनी पत्नी के हिंदू धर्म के बारे में टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनकी आलोचना की गई. टर्निंग पॉइंट यूएसए के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उषा एक दिन उनके ईसाई धर्म को अपना लेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह उनके साथ चर्च जाती हैं और वह ‘सच में चाहते हैं’ कि उषा धर्म परिवर्तन कर लें.
उषा की अपनी धार्मिक पहचान को देखते हुए, लोगों ने वेंस के बयान को आलोचना की. बाद में वेंस ने मामले की शांत करने के लिए साफ किया कि उषा का ‘धर्म परिवर्तन का कोई प्लान नहीं है’ और वह उनकी मान्यताओं का सम्मान करते हैं.
वीडियो: जेडी वेंस से भारतीय छात्रा ने धर्म पर सवाल किया, हिंदू पत्नी पर ऐसा बोल गए कि विवाद शुरू हो गया?

.webp?width=60)

