'बिल्कुल अनटच्ड हो, मेरे साथ करना', छात्रा से सेक्स की डिमांड करते प्रोफेसर का वीडियो वायरल
.webp?proportion=60)
यूपी के जौनपुर से एक कॉलेज प्रोफेसर का बेहद शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वो कथित रूप से एक छात्रा से सेक्स की डिमांड करता दिख रहा है. छात्रा नाबालिग बताई जा रही है. खबरों के मुताबिक उसी ने आरोपी प्रोफेसर से बातचीत करते हुए चुपचाप ये वीडियो बनाया. इसमें दोनों की बीच हुई बातचीत सुनी जा सकती है.
'अनटच्ड हो… जो चाहोगी करा दूंगा'
इस वीडियो में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के टीडी कॉलेज के प्राचीन इतिहास डिपार्टमेंट के प्रभारी (HOD) प्रदीप सिंह साफ नज़र आ रहे हैं. उनकी बातचीत से पता चल रहा है कि प्रदीप ने छात्रा को अपने कैबिन में बुलाया और उससे 'काम करवाने' की बात करने लगे. काम के बहाने वो छात्रा से अश्लील सवाल पूछते हैं. 'अनटच्ड हो' और 'किसी के साथ करना भी मत' जैसी बातें करते हैं. प्रदीप छात्रा से नौकरी का वादा भी कर रहे हैं. कहते हैं 'जो चाहोगी मैं करा दूंगा'. बदले में छात्रा से सेक्स की डिमांड करते हैं. कहते हैं,
"कभी किसी ने टच नहीं किया है. बिल्कुल अनटच्ड हो. किसी के साथ करना भी नहीं. मेरे साथ करना. पक्का... जो चाहोगी मैं करा दूंगा. डरने की बात नहीं. तमाम दवाइयां आती हैं. सुरक्षित तरीके से करेंगे."
छात्रा प्रोफेसर से बचने की कोशिश में उसकी बात पलटने की कोशिश करती है. लेकिन आरोपी नहीं मानता है. वो कहता है,
"ऊपर से ही करेंगे. किस करेंगे बस. आज बस किस दे दो."
वीडियो में पीड़ित लड़की नहीं दिख रही है. लेकिन उसकी आवाज सुनी जा सकती है.
वीडियो को लेकर आजतक से जुड़े राजकुमार सिंह ने टीडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आलोक सिंह से बात की. उन्होंने कहा,
‘इस वीडियो में प्रदीप सिंह नज़र आ रहे हैं. वार्ता बड़ी अश्लील और अनैतिक किस्म की है. शर्मनाक है. इसी वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए हमने डॉ. प्रदीप सिंह से ईमेल और वॉट्सऐप के माध्यम से स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्हें इसके लिए 3 दिन का समय दिया गया है. उस पर कार्रवाई की जाएगी.'
आलोक सिंह ने आगे कहा,
'ये काम अशोभनीय है. जो भी सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो सकती है, वो प्रबंधक के निर्देश के अनुसार की जाएगी. अभी तक छात्रा का ना कोई नाम आया है, ना कोई लिखित शिकायत आई है. हमारे पास इससे जुड़ी कोई सूचना नहीं है. ये मामला बड़ा जघन्य, शर्मनाक और खराब है. निलंबन करने का अधिकार प्रबंधक के पास है, उनके फैसले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
जौनपुर के सर्कल ऑफिसर कुलदीप कुमार गुप्ता ने भी इस मामले पर बयान दिया. उन्होंने कहा,
‘कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने प्रोफेसर प्रदीप सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की है. पुलिस को जो वीडियो मिला है, उसके प्रामाणिकता और सोर्स के संबंध में जानकारी की जा रही है. अभी किसी छात्रा या कॉलेज की तरफ से हमें कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि, जो वीडियो आया है, उसकी प्रामाणिकता से संबंधित जांच पुलिस कर रही है.’
बता दें ये वीडियो गुरुवार, 25 मई से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहां यूज़र्स लगातार आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वीडियो: यूपी में इलेक्शन में मुस्लिम उम्मीदवार ने जीत के बाद योगी, मोदी पर क्या कह दिया?