जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, चार जवान शहीद
Jammu Kashmir के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जिसमें एक अधिकारी समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं.

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं. राष्ट्रीय राइफल और जम्मू कश्मीर पुलिस 15 जुलाई की शाम से डोडा जिले के धारी गोटे उरारबागी में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.
इसी दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग की. जवाबी फायरिंग के बाद आतंकी भागने लगे. फिर जवानों ने उनका पीछा किया. इलाके में घने जंगल होने के कारण आतंकी सुरक्षा बलों को चकमा देते रहे. रात को 9 बजे फिर से फायरिंग शुरु हो गई. जिसमें पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से सेना के एक अफसर समेत 4 जवान शहीद हो गए. फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है. और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सेना की 16वीं कोर,जिसे व्हाइट नाइट कोर के नाम से जाना जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि इलाके में अतिरिक्त जवान भेजे गए है. और अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: सेना के काफिले पर अटैक करने वाले आतंकियों की खोज जारी, उतारे गए पैरा कमांडो
जम्मू डिवीजन के डोडा में पिछले 32 दिनों में यह पाँचवां एनकाउंटर है. इससे पहले 9 जुलाई को भी यहां एनकाउंटर हुआ था.
इससे पहले 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. सुरक्षाबल दो ट्रकों में कठुआ से करीब 123 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकले थे. आतंकियों ने पहाड़ी से घात लगाकर सेना के ट्रक पर पहले ग्रेनेड से हमला किया. फिर स्नाइपर गन से फायरिंग शुरु कर दी. सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. लेकिन आतंकी जंगल में भाग गए. हमले में 3 से 4 आतंकियों के शामिल होने की खबर आई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस हथियारों से लैस ये आतंकी सीमा पार से घुसपैठ करके आए थे.और उनको लोकल गाइड ने भी मदद पहुंचाई थी. उन्होंने आतंकियों को खाना और हमले के बाद छिपने में भी मदद की.
वीडियो: मास्टरक्लास: जम्मू कश्मीर में मिला अरबों का लिथियम रिजर्व भारत को दुनिया पर राज करवाएगा?