The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jammu and Kashmir Encounter between army and terrorists in Rajouri, 2 soldiers injured, search operation start

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 जवानों को लगी गोली, आर्मी ने घेरा इलाका

Jammu Kashmir के Rajouri में आतंकियों से कई घंटों से सेना की मुठभेड़ चल रही है. दो जवान घायल हुए हैं.

Advertisement
jammu kashmir Two Army Jawans Injured in Ongoing Rajouri Encounter
सोमवार शाम से ही इस इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है | प्रतीकात्मक फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
3 अक्तूबर 2023 (Updated: 3 अक्तूबर 2023, 02:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हुए हैं. ये मुठभेड़ तब हुई जब यहां के कालाकोट इलाके में आर्मी एक बड़ा एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन चला रही थी. आजतक से जुड़े सुनील जी भट्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 अक्टूबर (सोमवार) की शाम से ही इस इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है, जो अब भी जारी है. सुरक्षाबलों का अनुमान है कि इस इलाके में कम से कम दो आतंकी छुपे हुए हैं.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सेना को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और आर्मी की संयुक्त टीम ने कालाकोट इलाके में ब्रोह और सूम वन बेल्ट की घेराबंदी की. ज्वाइंट टीम ने जंगलों में छिपे आतंकियों को घेर लिया. इस घेराबंदी को तोड़ने के लिए आतंकियों ने सैनिकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसके जवाब में सेना को भी गोलीबारी करनी पड़ी. सेना के अधिकारियों के मुताबिक इस फायरिंग में आर्मी के दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें:- Anantnag Encounter के पीछे TRF, ये साजिश चौंकाने वाली!

इसके बाद से आतंकियों के भागने के सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया है. साथ ही बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल को लगाया गया है. आतंकियों को ढूंढने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.  

इससे पहले कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले में 13 सितंबर को आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में सेना ने तीन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपना एक अधिकारी खोया. इसके बाद शुरू हुआ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन (Operation Garol Kokernag). ये पूरे 7 दिन चला. सेना का ये ऑपरेशन 20 सितंबर तक चला. इस दौरान ही दो आतंकी मारे गए. मारे गए आतंकियों में एक का नाम उजैर खान है, जो कभी इलेक्ट्रीशियन का काम किया करता था. और काफी समय से ये लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर के तौर पर काम कर रहा था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक उजैर की ही गोली से सेना के अधिकारियों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें :- सेना के जवानों की जान लेने वाला इलेक्ट्रीशियन आतंकी कैसे बना?

वीडियो: कर्नल, मेजर और DSP...बड़ा आतंकी हमला, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 3 शहादत, ऑपरेशन जारी है

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()