The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jaipur police tweets panchayat...

पंचायत 2 के साथ जयपुर पुलिस ने वो काम किया कि प्रधान जी खुद लौकी पहुंचा आएं!

सोशल मीडिया पर मस्त वायरल हो रहे मीम्स, पुलिस ने भी हाथ आजमा लिया

Advertisement
panchayat meme jaipur police
जयपुर पुलिस के ट्विटर पर पंचायत के मीम्स की बौछार (फोटो- ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
2 जून 2022 (Updated: 2 जून 2022, 02:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंचायत के दूसरे सीजन (Panchayat Season 2) को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. पिछले सीजन की तरह ये सीजन भी खूब हिट रहा और किसी सुपरहिट शो के मीम्स ना बने ऐसा हो नहीं सकता है. शो के मीम्स अब तक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. और जयपुर पुलिस (Jaipur Police) को भी मीम में मज़ा आ रहा है. पिछले दिनों जयपुर पुलिस के ट्विटर अकाउंट से कुछ मीम्स शेयर किए गए हैं. ये मीम्स हैं फेमस वेब सीरीज पंचायत के.

दरअसल लोगों को ट्रैफिक नियम समझाने के लिए जयपुर पुलिस ने नायाब तरीका अपनाया है. मीम्स के जरिए अपनी बात कहने का. जयपुर पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा-

पहले आप ड्रिंक लेते हैं, फिर ड्रिंक ड्रिंक लेता है, फिर ड्रिंक आपको ले जाता है. जिंदा पहुंचना है तो शराब पीकर गाड़ी मत चलाना.

इसके नीचे मीम में लिखा- जब दोस्त कहे कि वो शराब पीकर ठीक से गाड़ी चला सकता है.
इस पर प्रहलाद चा कहते हैं- पागल हो गया है बे. अंड बंड शंड बोल रहा है.

 

सीरीज का वो सीन तो आपको याद ही होगा. जहां पंचायत मंदिर के सामने सीसीटीवी कैमरे लगवाती है. इस पर जब गांव वाला प्राइवेट पार्ट खुजाते हुए जब पूछता है कि क्या उसमें सब रिकॉर्ड होता है तो विकास जवाब देता है कि ये जो आप कर रहे हैं न. ये सब भी रिकॉर्ड हो रहा है.

इस पर ट्वीट करते हुए जयपुर पुलिस ने लिखा- सभी नियमों का पालन करें. भूलिए मत. सब रिकॉर्ड हो रहा है.

 

तीसरे मीम में लोगों को गाड़ी चलाते हुए फोन ना चलाने की सीख दी गई. इसके लिए भी पंचायत का सीन लिया गया. डालिए ट्वीट पर नजर.

 

सोशल मीडिया पर जयपुर पुलिस के ये ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं. उनके इस तरीके की खूब तारीफ हो रही है. यूजर्स भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. और बाय चांस अगर आपको मीम्स पूरी तरह से समझने में दिक्कत हो रही है तो उसके लिए आपको वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 2' देखना पड़ेगा. दूसरा ऑप्शन नहीं है. अब बैठकर मीम के पीछे का सीन थोड़े न समझाएंगे. लेकिन जयपुर पुलिस को और मज़ा आता है 

देखें वीडियो- राजस्थान में पंचायत के तुगलकी फरमान से परेशान होकर बंदे ने की आत्महत्या

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement