The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jaffar express blast in pakistan coaches derail and overturn

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, पाकिस्तान आर्मी भी निशाने पर

पाकिस्तान के Balochistan प्रांत में Jaffar Express पर blast हुआ. इस धमाके से ट्रेन पटरी से उतर गई और कई डिब्बे पलट गए. धमाके से कुछ घंटे पहले उसी इलाके में Pakistani Army के जवानों पर भी attack किया गया था.

Advertisement
jaffar express blast in pakistan coaches derail and overturn
विस्फोट के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए. (Photo: ITG)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
24 सितंबर 2025 (Published: 08:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान की Jaffar Express एक बार फिर attack का शिकार हुई, जहां धमाके (blast) के बाद इसके कई coaches derail हो गए और पलट गए. घटना से कुछ ही घंटे पहले इलाके में Pakistani army के जवानों पर भी attack हुआ था.

मस्तुंग जिले में धमाका

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को Jaffar Express जब बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले के Dasht इलाके से गुजर रही थी, तभी उस पर जोरदार blast हुआ. विस्फोट के बाद मौके पर panic फैल गई और ट्रेन में बैठे यात्री इधर-उधर run करने लगे.

राहत और राहत कार्य

घटना के बाद स्थानीय लोग और rescue teams ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. विस्फोट का एक video भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन के कई coaches derail और पलटे हुए दिख रहे हैं.

कुछ देर पहले सेना पर हुआ था हमला

कुछ घंटे पहले रेलवे ट्रैक के पास मौजूद Pakistani army के जवानों पर भी attack किया गया था. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, injured लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया और relief operations जारी हैं. फिलहाल कितने लोग injured हुए हैं, इसका आंकड़ा सामने नहीं आया है.

हाईजैक का इतिहास

बता दें कि Jaffar Express पर पहले भी कई बार attacks किए जा चुके हैं. यह ट्रेन बलूचिस्तान के पहाड़ी और घाटी वाले इलाकों से गुजरती है, जहां Balochistan Liberation Army (BLA) के लड़ाकों की गतिविधियाँ ज्यादा होती हैं. मार्च 2025 में BLA ने इसी ट्रेन को hijack किया था.

यह भी पढ़ें- 'भारत और चीन रूस-यूक्रेन युद्ध को फंड कर रहे,' UN में ट्रंप ने फिर 7 युद्ध रोकने का दावा कर दिया

हाईजैकिंग के समय ट्रेन में करीब 400 passengers सवार थे, जिनमें Pakistani army के अधिकारी, जवान और police के लोग भी शामिल थे. सेना ने कई दिनों तक rescue operation चलाकर 354 hostages को छुड़ाने का दावा किया था, जबकि BLA ने 200 से अधिक लोगों के killed होने का दावा किया था. इसके साथ ही BLA के 33 लड़ाके भी killed हुए थे.

इस वारदात के बाद पाकिस्तान ने बलूचिस्तान पर अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी. जिस दौरान मानव अधिकार उल्लंघन की भी कई खबरें सामने आईं.

वीडियो: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था CRPF जवान, दुबई-बैंकॉक से लेकर दिल्ली-मुंबई से भिजवाए गए पैसे

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()