घूमने के शौकीन हैं. पहाड़, पठार, डेसर्ट, बीच, जंगल व ऐतिहासिक जगहें तो नाप हीचुके होंगे. सैर करने के लिए एक नया आयाम सामने आया है. स्पेस टूरिज्म (SpaceTourism). ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन स्पेस में घूमने का जुगाड़ बनारहा है. ISRO भारत सरकार के साथ इस क्षेत्र में काम कर रहा है. यही नहीं, ISRO बाकीस्पेस एजेंसियों के मुकाबले कम खर्च में स्पेस घुमाने का प्लान बना रही है.