The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • israel opposition party leader...

ईरान से सीजफायर के बाद इजरायल में विपक्षी खेमे में हलचल तेज, गाजा को लेकर की बड़ी मांग

Israel के विपक्षी नेताओं ने Operation Rising Lion को सैन्य इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक माना है. विपक्षी हलके में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अब राजनीतिक और कूटनीतिक कदम उठाने की जरूरत है.

Advertisement
Yair Lapid, Benjamin Netanyahu, Israel, Gaza
इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री यैर लैपिड (दाएं) ने सरकार से गाजा युद्ध खत्म करने की मांग की. (Reuters/X)
pic
मौ. जिशान
24 जून 2025 (Published: 12:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान और इजरायल के बीच 13 जून से चल रहे संघर्ष का अंत हो चुका है. मंगलवार, 24 जून को दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हो गए. ईरान के साथ टकराव खत्म होने के बाद इजरायल के अंदर नई मांग उठ रही है. विपक्ष के नेताओं ने मांग की है कि अब गाजा का युद्ध भी खत्म किया जाए और बंधकों को सुरक्षित वापस लाया जाए. विपक्षी नेताओं ने सरकार से कहा है कि इन दोनों कामों को करने का यह सही समय है.

यरूशलेम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी नेताओं ने मंगलवार, 24 जून को सरकार से मांग की कि ईरान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' की सफलता का फायदा उठाना चाहिए. इसकी कामयाबी के जरिए गाजा युद्ध को खत्म किया जाए और हमास के कब्जे में बचे हुए 50 बंधकों को सुरक्षित वापस लाया जाए.

विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यैर लैपिड ने एक वीडियो बयान में कहा,

"ईरान में 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' युद्ध के इतिहास में सबसे शानदार ऑपरेशनों में से एक है. मैं सुरक्षा बलों और सरकार को बधाई देता हूं. हमने भारी कीमत चुकाई है, जिसमें आज सुबह बीरशेबा में हुई घटना भी शामिल है, लेकिन इजरायल के लोग मकसद के लिए एकजुट हैं. अब हमे इस सैन्य उपलब्धि को कूटनीतिक उपलब्धि में बदलना चाहिए, एक समझौते की मांग करनी चाहिए और उसे हासिल करना चाहिए जो गारंटी देता है कि ईरान कभी परमाणु संपन्न नहीं होगा और अपने मिसाइल कार्यक्रम को खत्म कर देगा, बंधकों को वापस लाएगा, गाजा में युद्ध को खत्म करेगा और इजरायल को एक नए रास्ते पर ले जाएगा."

नेशनल यूनिटी अलायंस के चेयरमैन बेनी गैंट्ज ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया. उन्होंने कहा,

"नागरिक मोर्चे पर दर्दनाक नुकसान, शोक और दुख के साथ-साथ 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' ऐतिहासिक रणनीतिक उपलब्धियां भी लाया है."

इसके लिए गैंट्ज ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल की पॉलिटिकल और डिफेंस लीडरशिप की तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भी आभार जताया.

गैंट्ज ने आगे कहा कि अब हमारे पास गाजा को युद्ध खत्म करने और क्षेत्रीय रणनीतिक बदलाव लाने का एक ऐतिहासिक मौका है. उन्होंने आगे कहा कि हमें ना केवल अपने बंधकों को वापस लाना चाहिए, बल्कि सऊदी अरब और अन्य मुस्लिम देशों के साथ सामान्य संबंध बनाने के लिए समझौते करने चाहिए.

वहीं, डेमोक्रेट्स पार्टी के अध्यक्ष यैर गोलान ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,

"ईरान के खिलाफ अभियान ने स्पष्ट सुरक्षा उपलब्धियां दी हैं. अब हमें सीजफायर समझौते की सावधानी से जांच करनी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिलेंगे."

इस तरह ईरान के साथ सीजफायर के बाद इजरायल में गाजा युद्ध खत्म करने और बंधकों की रिहाई के लिए राजनीतिक मांग तेज हो गई है. इसके अलावा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भी नई पहल की जरूरत महसूस की जा रही है.

वीडियो: दुनियादारी: युद्ध करके इज़रायल-ईरान को क्या मिला? अमेरिका को भी क्या हासिल हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement