The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Israel Iran war news two more ...

इजरायली हमले में ईरान के दो और जनरल मारे गए, मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर

Israel-Iran conflict: ईरान ने बताया कि इजरायली हमले में उसके दो बड़े ईरानी जनरल मारे गए हैं. इससे पहले भी इजरायली हमलों में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख Hossein Salami समेत कई बड़े अधिकारी मारे गए थे.

Advertisement
Israel Iran war news two more  generals killed in the attack nuclear sites hit
इजराइली हमले में दो और बड़े ईरानी जनरल मारे गए (फोटो: AP)
pic
अर्पित कटियार
14 जून 2025 (Published: 04:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान और इजरायल के बीच हवाई हमलों का सिलसिला जारी है. 13-14 जून की दरमियानी रात दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हवाई हमले किए. ईरान ने बताया कि इजरायली हमले में उसके दो बड़े ईरानी जनरल मारे गए हैं. साथ ही ये भी स्वीकार किया कि इजरायल ने उसके परमाणु संयंत्रो को नुकसान पहुंचाया है.

ईरान के सरकारी टीवी चैनल तस्नीम न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की सुबह हुए इजराइली हमले में दो और बड़े ईरानी जनरल मारे गए. रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया विभाग के डिप्टी चीफ जनरल घोलमरेजा मेहराबी (Gholamreza Mehrabi) और ऑपरेशन डिप्टी चीफ जनरल मेहदी रब्बानी मारे गए हैं. इससे पहले भी इजरायली हमलों में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी समेत कई बड़े अधिकारी मारे गए थे. ईरान ने इसकी भी पुष्टि की कि हाल ही में हुए इजरायली हमलों के बाद उसके फोर्डो परमाणु संयंत्र को नुकसान हुआ है.

टाइम्स ऑफ इजरायल ने परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रवक्ता बेहरोज कमालवंदी के हवाले से कहा, 

फोर्डो परमाणु संयंत्र के कुछ क्षेत्रों में सीमित नुकसान हुआ है. हमने पहले ही उपकरणों और सामग्रियों का एक जरूरी हिस्सा हटा लिया है. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

इजराइल ने 12-13 जून की रात में ईरान पर हमला शुरू किया था. इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया गया. जिसके तहत इजराइल ने ईरान पर 200 से ज्यादा फाइटर जेट्स से 100 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था. इनमें कई परमाणु और सेना के ठिकाने शामिल थे. उसी के जवाब में ईरान ने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ चलाया. इजरायल ने बताया कि तेल अवीव पर हुए ईरानी हमलों में 64 लोग घायल हुए हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. 

ये भी पढ़ें: ईरान ने दागीं 150 से अधिक मिसाइलें, 64 लोग घायल, 3 की मौत; अब इजरायल क्या करने जा रहा?

यह हमला ऐसे समय में हुआ है. जब अमेरिका ईरान से परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने की अपील कर रहा है. ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि अगर वह ऐसा करने में विफल रहा तो इजरायली हमले और भी क्रूर हो सकते हैं. इस पर ईरान ने जवाब दिया कि इजरायल के हमले के बाद परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत का कोई मतलब नहीं है.

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल ने ईरान की न्यूक्लियर साइट पर किया हमला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement