अब 3000 साल का झगड़ा खत्म होगा... ट्रंप ने हमास-इजरायल सीजफायर को फसाद का अंत क्यों बताया?
Donald Trump के Gaza Peace Plan के मुताबिक, यह शुरुआती कदम है, जिससे गाजा से इजरायली सेना की चरणबद्ध वापसी शुरू हो जाएगी. हालांकि, Israel का कहना है कि वह गाजा से पूरी तरह से अपनी सेना नहीं हटाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया है कि इजरायल, गाजा से अपनी सेना की आंशिक वापसी के लिए सहमत हो गया है. यह वापसी एक तयशुदा सीमा तक होगी. ट्रंप ने कहा कि इसे हमास के साथ भी साझा किया गया है और जब हमास इसकी पुष्टि करेगा, तो सीजफायर तुरंत लागू हो जाएगा और बंधकों की अदला-बदली शुरू हो जाएगी.
डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि बातचीत के बाद, इजराइल ‘प्रारंभिक वापसी रेखा’ (Initial Withdrawal Line) पर सहमत हो गया है, जिसे उन्होंने हमास को दिखाया और उसके साथ साझा किया है. ट्रंप ने लिखा,
जब हमास इसकी पुष्टि करेगा, तो सीजफायर तुरंत लागू हो जाएगा, बंधकों और कैदियों की अदला-बदली शुरू हो जाएगी. साथ ही हम वापसी के अगले चरण के लिए जमीन तैयार करेंगे, जो हमें इस 3,000 साल पुरानी तबाही के अंत के करीब ले जाएगी.

ट्रंप के गाजा पीस प्लान के मुताबिक, यह शुरुआती कदम है, जिससे गाजा से इजरायली सेना की वापसी शुरू हो जाएगी. इस समझौते के तहत, IDF (इजरायल रक्षा बल) उत्तरी गाजा के हिस्सों से वापस चला जाएगा, लेकिन रफाह और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में अपना नियंत्रण बनाए रखेगा. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि इजरायल गाजा से पूरी तरह से अपनी सेना नहीं हटाएगा.
ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट मे अब आएगी शांति? हमास ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप की तारीफ भी कर दी
डॉनल्ड ट्रंप ने जोर देकर हमास से कहा कि वे किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि वह लड़ाई बंद करे और हथियार डाल दे, वरना सारी शर्तें धरी की धरी रह जाएंगी. ट्रंप की यह नई चेतावनी गाजा पीस प्लान से जुड़ी एक सफलता के बाद आई है, जिसमें हमास ने इजरायली बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी बंधकों की रिहाई का ऐलान कर दिया जाएगा. इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष बातचीत (मध्यस्थों के जरिए) सोमवार, 6 अक्टूबर को मिस्र में शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.
वीडियो: दुनियादारी: फिलिस्तीन को मान्यता देने पर भड़के नेतन्याहू, इजरायल वेस्ट बैंक पर निकालेगा गुस्सा?