The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hamas agrees to release all Israeli hostages after donald Trump Gaza Peace Plan

मिडिल ईस्ट मे अब आएगी शांति? हमास ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप की तारीफ भी कर दी

Hamas ने अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का आभार जताया. साथ ही यह भी कहा है कि उन्होंने Gaza Peace Plan के कुछ हिस्सों को मंजूर कर लिया है, लेकिन दूसरी शर्तों पर अभी और बातचीत करने की जरूरत है.

Advertisement
Hamas agrees to release all Israeli hostages after donald Trump Gaza Peace Plan
हमास ने कहा कि वह मध्यस्थों के जरिए तुरंत बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
4 अक्तूबर 2025 (Updated: 4 अक्तूबर 2025, 08:49 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ‘गाजा पीस प्लान’ के तहत हमास ने सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने का ऐलान किया है. इससे पहले ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी थी कि अगर रविवार, 5 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक उसने इजरायल के साथ शांति समझौता नहीं किया तो उसके लिए बहुत बुरा होगा. हालांकि, हमास ने यह भी कहा है कि उन्होंने प्लान के कुछ हिस्सों को मंजूर कर लिया है, लेकिन दूसरी शर्तों पर अभी और बातचीत करने की जरूरत है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में हमास ने कहा कि वह मध्यस्थों के जरिए तुरंत बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है. हमास ने यह भी दोहराया कि वह गाजा के प्रशासन को ‘स्वतंत्र टेक्नोक्रेट’ के एक फिलिस्तीनी निकाय को सौंपने के लिए तैयार है. बता दें कि अब तक गाजा के प्रशासन की बागडोर हमास के हाथों में ही थी. इस समूह ने ट्रंप का भी आभार जताया. एक आधिकारिक बयान में कहा, 

हमास अरब, इस्लामी और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रयासों की भी सराहना करता है.

ट्रंप ने क्या कहा?

हमास के बयान के बाद, डॉनल्ड ट्रंप ने इजरायल से गाजा में अपने बमबारी अभियान को तुरंत रोकने के लिए कहा और कहा कि हमास शांति के लिए तैयार है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 

हमास द्वारा हाल ही में जारी किए गए बयान के आधार पर, मेरा मानना ​​है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं. इजराइल को गाजा पर बमबारी तुरंत रोकनी चाहिए, ताकि हम बंधकों को सुरक्षित और जल्दी से बाहर निकाल सकें! 

trump
(फोटो: X)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर नेतन्याहू ने सहमति जताई थी. ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास सभी शर्तों पर राजी नहीं होता है, तो वे इस ‘चरमपंथी समूह’ के खात्मे के लिए इजरायल को अपना पूरा समर्थन देंगे. 

ये भी पढ़ें: गाजा में शांति के लिए ट्रंप ने पेश किया प्रस्ताव, नेतन्याहू ने जताई सहमति, कहा- हमास को भी मानना होगा

ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में ‘शांति’ लाने के लिए अपनी 20-सूत्रीय योजना के तहत एक बोर्ड के गठन का एलान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस बोर्ड के अध्यक्ष वे खुद होंगे और इसमें एक्सपर्ट्स, फिलिस्तीनी प्रतिनिधि और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर शामिल होंगे. उन्होंने कहा था कि हमास और दूसरे आतंकवादी गुट इस बोर्ड में और गाजा के शासन में, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भूमिका नहीं निभाएंगे.

वीडियो: कोलंबिया में राहुल गांधी ने बयान दिया, भारत में कांग्रेस-भाजपा भिड़ गए

Advertisement

Advertisement

()