The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ishaq Dar pakistan deputy pm a...

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर का क्रेडिट किसको? पड़ोसी मुल्क ने नया नाम बताया है

Pakistan के उप प्रधानमंत्री Ishaq Dar ने माना है कि भारत ने Operation Sindoor के दौरान नूर खान और शोरकोट एयरबेस पर हमला किया था. इशाक डार से पहले Shebaz Sharif ने भी भारत के हमलों की बात स्वीकार की थी.

Advertisement
ishaq dar pakistan america saudi arabia shahbaz sharif
इशाक डार पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री हैं. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
20 जून 2025 (Published: 12:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan ceasefire) कराने का श्रेय सऊदी अरब (Saudi Arabia) को भी दिया है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के नूर खान और शोरकोट एयरबेस पर भारत के हमले की भी पुष्टि की है.

जियो न्यूज से बातचीत में इशाक डार ने खुलासा किया,

 भारत ने ठीक उसी समय रावलपिंडी के नूर खान और शोरकोट एयरबेस पर हमला किया, जब पाकिस्तान जवाबी हमले की तैयारी कर रहा था. भारत ने तेजी से हमला कर हमें चौंका दिया.

सऊदी प्रिंस ने किया था एस जयशंकर को फोन

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने बताया,

 भारत ने नूर खान और शोरकोट एयरबेस पर हमला किया. इन हमलों के ठीक 45 मिनट बाद सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान का फोन आया. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि  मार्को रुबियो (अमेरिकी गृह मंत्री) से आपकी बात हुई है. लेकिन क्या मैं आपकी ओर से एस जयशंकर से बात कर सकता हूं कि पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार है. इस पर मैंने हामी भर दी.

इशाक डार ने आगे बताया कि इसके बाद प्रिंस फैसल ने उनको फिर से फोन किया और बताया कि उन्होंने एस जयशंकर से बात कर ली है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की तरफ से आगे की सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए इस्लामाबाद ने संयुक्त राज्य अमेरिका से भी संपर्क किया.

शाहबाज शरीफ ने भी हमले की बात मानी

कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी स्वीकार किया था कि भारत ने ब्रम्होस मिसाइल से पाकिस्तान के कई इलाकों को निशाना बनाया था. उन्होंने कहा कि भारत ने फिर से मिसाइल से हमले किए और रावलपिंडी हवाई अड्डे समेत पाकिस्तान के कई राज्यों को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें - ईरान पर हमला करना है या नहीं? डॉनल्ड ट्रंप ने हमले का समय बता दिया

उन्होंने यह भी माना कि पाकिस्तान ने 10 मई को तड़के 4.30 बजे जवाबी हमले की योजना बनाई थी, लेकिन 9-10 मई की रात भारत के दूसरे दौरे के हमलों ने उन योजनाओं को विफल कर दिया. 

वीडियो: तारीख: ईरान और सऊदी अरब के बीच की अदावत क्या है? क्या है शिया-सुन्नी का विवाद?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement